{"_id":"61aba015b20b0b339a7a3d12","slug":"strange-case-reached-to-betul-police-woman-said-that-invisible-power-eats-her-tiffin-lightens-the-weight-of-jewelry-and-thieft-cash","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्य प्रदेश: पुलिस के पास पहुचा अजीबोगरीब मामला ,महिला बोली- अदृश्य शक्ति टिफिन खा जाती है, जेवर का वजन भी हल्का कर दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्य प्रदेश: पुलिस के पास पहुचा अजीबोगरीब मामला ,महिला बोली- अदृश्य शक्ति टिफिन खा जाती है, जेवर का वजन भी हल्का कर दिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: सुभाष कुमार
Updated Sat, 04 Dec 2021 10:37 PM IST
सार
ये अजीबो-गरीब शिकायत बैतूल कोतवाली पुलिस के पास पहुंची है। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। शिकायत भी किसी आम शख्स ने नहीं की है, बल्कि एक महिला जूनियर इंजीनियर ने की है।
विज्ञापन
महिला सब इंजीनियर की शिकायत है कि उसे कोई अदृश्य शक्ति परेशान कर रही है ।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला आया है जिसमे एक महिला सब इंजीनियर की शिकायत है कि उसे कोई अदृश्य शक्ति परेशान कर रही है । इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला को कोई वहम हो गया है उन्हें समझाइस दी गई है ।
Trending Videos
बैतूल में प्रधानमंत्री सड़क योजना इकाई-1 में पदस्थ महिला सब इंजीनियर श्रुति झाड़े बैतूल के टिकारी इलाके में रहती है । उन्होंने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर बताया कि किसी अदृश्य शक्ति ने मेरे टिफिन में रखी सब्जी खा ली। मेरे जेवर वजनी थे, जो अब हल्के हो गए हैं। मेरे रुपए और कपड़े भी चोरी हो गए हैं। तीन-चार दिन से मेरे साथ ऐसा हो रहा है। कोई अज्ञात व्यक्ति है, जो दिखाई नहीं देता। उसके पैर मुझे दिखे, उसने सफेद कपड़े पहन रखे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये अजीबो-गरीब शिकायत बैतूल कोतवाली पुलिस के पास पहुंची है। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। शिकायत भी किसी आम शख्स ने नहीं की है, बल्कि एक महिला जूनियर इंजीनियर ने की है। इस परेशानी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। उप यंत्री के इस आवेदन से पुलिस भी पसोपेश में है। पुलिस मानती है कि ऐसा कुछ नही होता है ।
कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे का कहना है कि श्रुति झाड़े ने आवेदन दिया है। उसमें उन्होंने कहा- कोई अदृश्य शक्ति उनकी सब्जी खा जाती है। उनके जेवर का वेट कम हो चुका है। अदृश्य शक्ति के पैर दिखते हैं। टीआई ने बताया कि उनको समझाइश दी गई है कि ऐसा कुछ नहीं होता, यह उनका वहम है। वहम के कारण व्यक्ति वैसा ही देखने लगता है, जैसा सोचता है। उनके साथ शरारत भी नहीं है।