सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Digital arrest in Ujjain, woman was threatened for 21 days and then Rs 5 lakh was snatched

Digital Arrest: अब मछली और कछुए ने कराया डिजिटल अरेस्ट, फौजी की पत्नी को 21 दिन तक डराया फिर हड़प लिए पांच लाख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 03 Sep 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Ujjain Crime: उज्जैन में 50 वर्षीय महिला को फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर 5.09 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने 40 घंटे तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर धमकाया। शिकायत पर साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों राजेश, बलराम और युक्ति को गिरफ्तार कर नकदी व मोबाइल जब्त किए गए।

Digital arrest in Ujjain, woman was threatened for 21 days and then Rs 5 lakh was snatched
उज्जैन में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उज्जैन जिले के बिरला ग्राम थाना क्षेत्र पुलिस ने ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें 21 दिनों पहले एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसे लगभग 509000 की राशि ठग ली गई थी और इसके बावजूद भी महिला को अन्य रुपए देने के लिए परेशान किया जा रहा था। महिला ने इसकी शिकायत बिरलाग्राम थाने पर दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
loader
Trending Videos


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मयूर खंडेलवाल (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा विक्रम अहिरवार ने बताया कि सरोज माली पति कुंदनलाल माली (50) निवासी वसंत विहार कॉलोनी, नानाखेड़ा उज्जैन ने थाना बिरलाग्राम पर 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी राजेश उर्फ राज ने अपनी महिला साथी एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर नकली क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर उन्हें फोन लगाया और घर में अवैध रूप से मछली और कछुआ रखने की बात पर जेल में डालने एवं नागदा से उठवाने की धमकी देकर 5,09,000 रुपए अवैध रूप से वसूल लिए। सरोज ने बताया कि 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच कुल 40 घंटो तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था। प्रकरण में थाना बिरलाग्राम में अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4), 61(2), 3(5) बीएनएस एवं 66(D) आईटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- SBI में करोड़ों की चोरी कांड में नए जिहाद का अंदेशा, धर्म बदलकर कर्मचारी ने ही रची साजिश, 5 गिरफ्तार

ऐसे पकड़ाए ठग
घटना सायबर फ्रॉड से संबंधित होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। सायबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल एवं लोकेशन प्राप्त की गई। थाना बिरलाग्राम टीम ने आरोपी राजेश उर्फ राज को ग्राम गुणावद से गिरफ्तार किया। उससे एक लाख नगदी और मोबाइल, आरोपी बलराम जाट निवासी ग्राम गुणावद को गिरफ्तार कर उससे 89,000 नगदी एवं मोबाइल, आरोपिया युवती युक्ति बैरागी निवासी नेहरू नगर, रतलाम को गिरफ्तार कर उससे एक लाख नगदी एवं मोबाइल जब्त किए हैं। अब तक की कार्यवाही में कुल दो लाख 89,000 नगदी एवं तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1. राजेश उर्फ राज पिता जगदीश जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बुरानाबाद, हाल ग्राम गुणावद, जिला रतलाम।
2. बलराम जाट पिता वरदीराम जाट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गुणावद, जिला रतलाम।
3. युक्ति बैरागी पिता प्रमेन्द्र बैरागी उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू नगर, रतलाम।

ये भी पढ़ें- नागदा हाईवे पर चोर गैंग का आतंक, ट्रांसपोर्टर दहशत में, दस ट्रकों से एक लाख से अधिक का डीजल चोरी

यह है पूरा मामला
उज्जैन के बसंत विहार में रहने वाली 50 वर्षीय महिला सरोज पति कुंदन माली उज्जैन मे अकेली रहती थीं। उनके पति की मौत हो चुकी है और वह रिटायर्ड फौजी थे। महिला के बच्चे बाहर काम करते हैं। महिला बीमार होने पर इलाज के लिए 12 अगस्त को उज्जैन से नागदा अपनी बहन के घर पहुंची थी। इसी दिन शाम को आरोपी एक व्यक्ति ने अपने आपको क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए कॉल किया और कहा कि मछली और कछुए घर में पालने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यह सुन सरोज डर गईं और उसने अपने गहनों को गिरवी रखकर 5 लाख 9 हजार रुपए बदमाशों के दे दिए। महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास होते ही वह पुलिस के पास पहुंची ओर शिकायत दर्ज कराई।

घर बुलाकर दिए थे रुपए
डिजिटल अरेस्ट हुई महिला ने घबराकर अपने गहने 5 लाख रुपये में गिरवी रख कर आरोपियों को घर बुलाकर रुपये तक दे दिए। बदमाशों ने रुपये लेने में यहीं मिस्टेक कर दी और सीसीटीवी में कैद हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी सहायता के साथ साइबर पुलिस और मोबाइल कॉल डिटेल से लोकेशन ट्रेस कर महिला सहित दो पुरुष को गिरिफ्तार कर लिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed