सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Simhastha 2028: Preparations underway for ghat construction, festival bathing, and fire safety

Simhastha 2028: तैयारियों को लेकर हो रहा मंथन, उज्जैन में समीक्षा बैठकों और निर्माण कार्यों का निरीक्षण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 15 Oct 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर मुख्यालय में एम.पी. ट्रांसको द्वारा सिंहस्थ 2028 के लिए किए जा रहे विद्युत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए निर्माणाधीन सबस्टेशनों की प्रगति जानी और समय सीमा व गुणवत्ता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

Simhastha 2028: Preparations underway for ghat construction, festival bathing, and fire safety
कार्यों का निरीक्षण करते अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिहस्थ मेला अधिकारी और आयुक्त उज्जैन आशीष सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर सभागृह में सिंहस्थ के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों के द्वारा अलग अलग विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें पार्किंग, क्राउड मैनेजमेंट, सीवर ट्रीटमेंट, आवासीय व्यवस्था, घाट निर्माण, पर्व स्नान, फायर सेफ्टी और मीडिया प्रबंधन के विषयों पर चर्चा हुई। सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में सभी अधिकारी अपना विशेष प्रेजेंटेशन लेकर आए और इस कार्य योजना में सिहस्त पर्व स्नान पर आने वाले अधिकतम 3 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की संभावनाओं को देखते हुए अपना प्रेजेंटेशन बनाएं ।इसके साथ ही सामान्य दिनों में 20 से 25 लाख श्रद्धालु के आने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाओं को कार्य रूप देने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सबसे अधिक ध्यान इस बात पर दिया जावे की श्रद्धालुओं के सुगम आगमन और स्नान के बाद श्रधालुओ को सुरक्षित सिहस्थ क्षेत्र से सुगमता से वापस निकालने की व्यवस्थाओं पर कार्य योजना बनाई जाए। बैठक में सिंहस्थ 2028 के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos


कार्यों का निरीक्षण भी किया
विज्ञापन
विज्ञापन


कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत किए जा रहे निर्माण कार्यों और उनकी गुणवत्ता जांच के लिए बनाई गई लोक निर्माण विभाग की टेस्टिंग लेब का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने टेस्टिंग लैब में की जा रही जांच प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण कर कलेक्टर सिंह ने जांच रिपोर्ट के रिकार्ड का निरीक्षण कर रिपोर्ट संधारण और जांच प्रक्रिया संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने क्युब टेस्टिंग, कम्प्रेस टेस्टिंग, जीएमएम मशीन आदि मशीनों का केलीब्रेशन देखा। इसके पश्चात नागझिरी दताना मार्ग पर मार्ग निर्माण कार्य और सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया। जहं आपने निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्य में पोल शिफ्टिंग का कार्य विद्युत विभाग से समन्वय कर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने हरिफाटक से मुरलीपुरा तक किए जा रहे मार्ग निर्माण का निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्य के सैंपल लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने निर्माणरत मार्गों पर यातायात के सुचारु संचालन के लिए सर्विस लेन के प्रावधान को समाहित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। 

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: इस बार दिवाली पर अमावस्या की पूर्ण रात, पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इस दिन ही करें पूजन

उर्जा मंत्री ने सिंहस्थ -2028 के लिये कार्यों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यालय जबलपुर में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) द्वारा सिंहस्थ-2028 के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर को एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने वर्तमान कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने निर्देश दिये कि चूंकि सिंहस्थ-2028 प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है, अत:  इसके कार्यों की नियमित निगरानी रखी जायें और तय समय सीमा व उच्च गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरे किये जाये। ऊर्जा मंत्री तोमर ने सिंहस्थ-2028 के दौरान उज्जैन में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये पहले चरण में निर्माणधीन 132 के.व्ही. सबस्टेशन चिंतामन एवं 132 के.व्ही. सबस्टेशन त्रिवेणी बिहार के निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। इसके अलावा एम.पी. ट्रांसकों 220 के.व्ही. सबस्टेशन शंकरपुरा में वर्तमान 20 एम.व्ही.ए. क्षमता के अपग्रेड कर 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का तथा अपने 400 के.व्ही. सबस्टेशन ताजपुर में 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर रही है। जिनकी कार्य प्रगति के बारे मे भी ऊर्जा मंत्री ने जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed