{"_id":"6974a1e163f8e14df30daf40","slug":"indore-news-indian-railways-to-upgrade-7-stations-for-ujjain-simhastha-2028-direct-entry-to-mela-area-for-dev-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain Simhastha: 7 रेलवे स्टेशन से सिंहस्थ में सीधे एंट्री, मप्र के 14 स्टेशनों का होगा विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain Simhastha: 7 रेलवे स्टेशन से सिंहस्थ में सीधे एंट्री, मप्र के 14 स्टेशनों का होगा विकास
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sat, 24 Jan 2026 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए रेलवे ने तैयारियां तेजी कर दी हैं, हर रोज आने वाले लाखों भक्तों के लिए उज्जैन और उसके आसपास के 7 रेलवे स्टेशन पर विशेष सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
उज्जैन सिंहस्थ 2028
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
मप्र के उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। उज्जैन और उसके आसपास के 7 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। कई स्टेशन तो पूरी तरह से नए स्वरूप में आने वाले हैं। सिंहस्थ के दौरान हर दिन लाखों भक्त उज्जैन आएंगे। रेलवे के अधिकारी मेला अधिकारी आशीष सिंह से हर महीने बैठक कर उन्हें रिपोर्ट सौंप रहे हैं। पूरे कार्य की उच्च स्तर पर मानिटरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर के आसमान में लौटा 'सफेद शिकारी', 9 साल बाद हुई 'आकाश के रक्षक' की वापसी
लाखों भक्तों को 7 स्टेशन पर डिवाइड किया जाएगा
रेलवे की मुख्य योजना यह है कि दुनियाभर से रोज उज्जैन आने वाले लाखों भक्तों को 7 रेलवे स्टेशनों पर डिवाइड किया जाएगा। कई प्रमुख ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन पर न रोकते हुए आसपास के स्टेशनों पर रोका जाएगा। इन सभी स्टेशनों से भक्तों को सीधे मेला क्षेत्र तक पहुंच मार्ग मिलेगा। इन्हें उज्जैन मुख्य स्टेशन की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।
इन 7 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
उज्जैन स्टेशन
चिंतामण गणेश
पिंगलेश्वर
नई खेड़ी
शिप्रा बिज
पवासा
लिकोड़ा
प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज तक
उज्जैन के पास पिंगलेश्वर में कई प्रमुख ट्रेनों को रोका जाएगा। यहां पर दो प्लेटफार्म बनेंगे। लाखों यात्रियों को उतारने के हिसाब से यहां पर व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। इसके साथ नागदा स्टेशन पर 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनेगा और उज्जैन स्टेशन पर 6 और 12 मीटर के फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। इन सभी के लिए टेंडर शुरू हो गए हैं।
इन सुविधाओं पर भी ध्यान
यात्रियों के लिए शुद्ध जल, रुकने के लिए कमरे, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, होल्डिंग एरिया, संकेतक, कनेक्टिविटी चार्ट, हेल्प डेस्क आदि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी कामों के लिए कई एजेंसी रखी जा रही हैं ताकि सभी काम पूरी तरह प्रोफेशनल रूप से किए जा सकें।
इंदौर समेत यह 7 स्टेशन भी संवरेंगे
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हम हर महीने कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट बना रहे हैं। उज्जैन में हुए पिछले सिंहस्थ के साथ प्रयागराज में हुए महाकुंभ से भी हमने बहुत कुछ सीखकर तैयारी की है। सभी कार्य तेजी से चल रहे हैं। पिछले कुंभ के दौरान हुई कमियां का भी आंकलन किया गया है। मुख्य उद्देश्य है लाखों यात्रियों को अलग अलग स्टेशन पर सुविधापूर्वक उतारना और फिर उन्हें मेला क्षेत्र तक पहुंचाना। पूरा काम इसी बात को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उज्जैन के साथ हम इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर, मांगलिया, देवास, नागदा, विक्रम नगर, रतलाम स्टेशन पर भी बड़े कार्य कर रहे हैं। बड़ी संख्या में यात्री इन सभी स्टेशन पर आकर भी उज्जैन के लिए जाएंगे। इसलिए इन सभी स्टेशन पर भी विकास कार्य शुरू हो चुके हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर के आसमान में लौटा 'सफेद शिकारी', 9 साल बाद हुई 'आकाश के रक्षक' की वापसी
विज्ञापन
विज्ञापन
लाखों भक्तों को 7 स्टेशन पर डिवाइड किया जाएगा
रेलवे की मुख्य योजना यह है कि दुनियाभर से रोज उज्जैन आने वाले लाखों भक्तों को 7 रेलवे स्टेशनों पर डिवाइड किया जाएगा। कई प्रमुख ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन पर न रोकते हुए आसपास के स्टेशनों पर रोका जाएगा। इन सभी स्टेशनों से भक्तों को सीधे मेला क्षेत्र तक पहुंच मार्ग मिलेगा। इन्हें उज्जैन मुख्य स्टेशन की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।
इन 7 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
उज्जैन स्टेशन
चिंतामण गणेश
पिंगलेश्वर
नई खेड़ी
शिप्रा बिज
पवासा
लिकोड़ा
प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज तक
उज्जैन के पास पिंगलेश्वर में कई प्रमुख ट्रेनों को रोका जाएगा। यहां पर दो प्लेटफार्म बनेंगे। लाखों यात्रियों को उतारने के हिसाब से यहां पर व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। इसके साथ नागदा स्टेशन पर 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनेगा और उज्जैन स्टेशन पर 6 और 12 मीटर के फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। इन सभी के लिए टेंडर शुरू हो गए हैं।
इन सुविधाओं पर भी ध्यान
यात्रियों के लिए शुद्ध जल, रुकने के लिए कमरे, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, होल्डिंग एरिया, संकेतक, कनेक्टिविटी चार्ट, हेल्प डेस्क आदि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी कामों के लिए कई एजेंसी रखी जा रही हैं ताकि सभी काम पूरी तरह प्रोफेशनल रूप से किए जा सकें।
इंदौर समेत यह 7 स्टेशन भी संवरेंगे
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हम हर महीने कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट बना रहे हैं। उज्जैन में हुए पिछले सिंहस्थ के साथ प्रयागराज में हुए महाकुंभ से भी हमने बहुत कुछ सीखकर तैयारी की है। सभी कार्य तेजी से चल रहे हैं। पिछले कुंभ के दौरान हुई कमियां का भी आंकलन किया गया है। मुख्य उद्देश्य है लाखों यात्रियों को अलग अलग स्टेशन पर सुविधापूर्वक उतारना और फिर उन्हें मेला क्षेत्र तक पहुंचाना। पूरा काम इसी बात को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उज्जैन के साथ हम इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर, मांगलिया, देवास, नागदा, विक्रम नगर, रतलाम स्टेशन पर भी बड़े कार्य कर रहे हैं। बड़ी संख्या में यात्री इन सभी स्टेशन पर आकर भी उज्जैन के लिए जाएंगे। इसलिए इन सभी स्टेशन पर भी विकास कार्य शुरू हो चुके हैं।

कमेंट
कमेंट X