Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: An agitation will begin regarding the cancellation of the Simhastha land pooling scheme.
{"_id":"6940bbf4cbcdf606fd06860f","slug":"land-pulling-bku-launch-gherao-derao-protest-26th-farmers-18-districts-said-no-more-discussions-government-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3739692-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: सिंहस्थ लैंड पुलिंग निरस्तीकरण को लेकर सरकार-किसान संघ में टकराव, 26 दिसंबर से 'घेरा डालो' आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: सिंहस्थ लैंड पुलिंग निरस्तीकरण को लेकर सरकार-किसान संघ में टकराव, 26 दिसंबर से 'घेरा डालो' आंदोलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 10:55 AM IST
Link Copied
सिंहस्थ लैंड पुलिंग योजना टीडीएस 8, 9, 10, 11 के निरस्त आदेश को लेकर सरकार और भारतीय किसान संघ के बीच खाई गहरा गई है। सरकार से नाराज किसान संघ ने प्रांत के 18 जिलों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद एक ही नारा 26 बारह दिया है। यानि कि 26 दिसंबर से उज्जैन के विक्रमादित्य प्रशासनिक भवन पर घेरा डालो डेरा डालो। बकौल प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना अब जब तक निरस्त का आदेश पत्र हाथ में नहीं तब तक कोई चर्चा नहीं।
सिंहस्थ लैंड पुलिंग टीडीएस 8, 9, 10, 11 को लेकर किसानों का विरोध था। इसे लेकर आंदोलन किया जा रहा है। पिछले एक साल से अधिक समय से यह आंदोलन जारी है। इसी को लेकर पिछले माह किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ सरकार ने वार्ता रखी थी। वार्ता के उपरांत दोनों पक्षों ने लैंड पुलिंग निरस्त के समझौते की घोषणा की थी। किसान संघ ने दुसरे दिन धन्यवाद यात्रा निकाली और सरकार की और से जारी वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने किसानों के सम्मान में योजना निरस्त की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद 19 नवंबर को निरस्त आदेश की बजाय सरकार की और से संशोधन जारी किया गया। इसे लेकर किसान संघ गुस्सा गया और सीधे तौर पर निरस्त आदेश जारी करने की मांग दो दिन में की।
इस पर भी सरकार की और से कोई ध्यान नहीं दिया गया तो संघ की और से 7 दिन का समय देते हुए निरस्त आदेश जारी की मांग की गई थी। ऐसा न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की बात कही गई थी। 10 दिसंबर को 7 दिन पूर्ण होने के बावजूद भी सरकार टस से मस नहीं हुई। इस पर किसानों में बराबर आक्रोश की स्थिति बनी हुई थी। यह आक्रोश बैठक में साफतौर पर सामने आया है। बैठक में प्रांत के 18 जिलों से करीब 165 प्रतिनिधि आए थे। बैठक में प्रांताध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, महामंत्री रमेश दांगी, मंत्री धरम पटेल खंडवा, मंत्री भारतसिंह बैस, राजेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, सह संगठनमंत्री दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शांतिलाल शर्मा उज्जैन जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह आंजना सहित उज्जैन सहित मालवा प्रांत के सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री, प्रचार मंत्री, तहसील अध्यक्ष, महामंत्री शामिल हुए।
ये है मामला
सिंहस्थ क्षेत्र के 17 गांवों की 2378 हेक्टेयर यानिकी लगभग 12 हजार बीघा जमीन पर लैंड पुलिंग कानून के तहत नगर विकास योजना 8,9,10,11 के तहत अधिग्रहण किया जाने के लिए विकास प्राधिकरण ने सूचना जारी की थी। करीब 1896 किसानों की जमीन इसके तहत अधिग्रहण की जाने की प्रक्रिया की गई। इसके तहत आपत्ति की सुनवाई में भी किसानों को दरकिनार किया गया। किसानों का आरोप है कि अपील स्वीकार नहीं की जाते हुए अनेकानेक बहाने बनाए गए।
इस बार घेरा-डालो में गाय, भैंस भी
प्रदेशाध्यक्ष कमलसिंह आंजना के अनुसार इस बार घेरा डालो डेरा डालो में किसान परिवार सहित तो आएंगे ही साथ में ऐसे मवेशी गाय,भैंस भी लाएंगे जो आदतन किसान एवं उसकी पत्नी के हाथ से ही दूध दोहने पर दूध देते हैं। ये मवेशी भी वहीं रखे जाएंगे जहां घेरा डालो डेरा डालो होगा। अब मवेशी आएंगे तो चारा और गौबर जैसी स्थिति भी बनेगी ही। उनके अनुसार प्रांत के 18 जिलों के 115 तहसील से किसान प्रतिनिधि एवं किसान इस आंदोलन में आएंगे।
किसानो ने खेतों पर ध्वज लगाए
सिंहस्थ लैंड पुलिंग योजना अंतर्गत सिंहस्थ क्षेत्र के 17 गांवों के ग्रामीणों ने पीपलीनाका पर बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में किसानों ने जमकर अपना गुस्सा जताया है। किसान संघ के नेताओं की मौजुदगी में 17 गांवों की जमीनों एवं खेतों पर भाकिसं का ध्वज लहराने की बात तय हुई और उसके तहत सिंहस्थ क्षेत्र के 17 गांवों में ध्वज लहराने शुरू हो गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।