Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Robber bride gang exposed, three accused arrested including the cunning bride.
{"_id":"69402c46088cee25df0fe6a4","slug":"robber-bride-gang-exposed-three-accused-arrested-including-the-cunning-bride-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3738538-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: लुटेरी दुल्हन गिरोह का खुलासा, चालबाज महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: लुटेरी दुल्हन गिरोह का खुलासा, चालबाज महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Mon, 15 Dec 2025 10:46 PM IST
Link Copied
भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नांदवेल में लुटेरी दुल्हन द्वारा एक परिवार को निशाना बनाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस पूरे प्रकरण का मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार फरियादी सत्यनारायण से पूछताछ में सामने आया कि उसकी शादी ग्राम नांदवेल निवासी रमेशसिंह के माध्यम से वाराणसी निवासी बबलू के जरिए ज्योति नामक युवती से कराई गई थी। शादी के करीब 20 दिन बाद ही ज्योति ने सास-ससुर, पति सहित परिवार के नौ सदस्यों को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर में रखी नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्योति पिता कैलाश राय निवासी जोगापुरा की तलाश शुरू की। वह दिए गए पते पर नहीं मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर उसे अन्य स्थान से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकद राशि बरामद की गई। पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसकी शादी बबलू के माध्यम से कराई गई थी और इसमें अन्तिमा पति प्रदीप राय निवासी पंचकोसी, वाराणसी की भूमिका भी रही। इसके बाद पुलिस ने अन्तिमा पति प्रदीप राय को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नांदवेल निवासी रमेशसिंह को भी मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी बबलू निवासी गोरखपुर, उत्तरप्रदेश अभी फरार है।
20 दिन पहले हुई थी शादी, परिवार को बनाया शिकार
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को नांदवेल निवासी परिवार में बेटे की शादी वाराणसी की ज्योति से हुई थी। शादी के बाद ज्योति ने अपने व्यवहार से पूरे परिवार का भरोसा जीत लिया। 10 दिसंबर की सुबह उसने सभी नौ सदस्यों को नशीला पदार्थ मिला भोजन कराया। बेहोश होने पर वह नकदी, सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ितों को पहले भावगढ़ अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल मंदसौर में भर्ती कराया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।