{"_id":"693ff0b3c996a9bb1d0ecef9","slug":"video-hamirpur-cm-political-advisor-sunil-sharma-said-that-unless-the-public-participates-in-the-campaign-the-drug-problem-will-not-be-eradicated-completely-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बोले- जब तक मुहिम में जनता शामिल नहीं होगी जड़ से खत्म नहीं होगा चिट्टा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बोले- जब तक मुहिम में जनता शामिल नहीं होगी जड़ से खत्म नहीं होगा चिट्टा
हमीरपुर में 16 दिसंबर को होने वाले चिट्टे के खिलाफ मेगा वॉकथॉन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मेगा वॉकथॉन में भाग लेकर चिट्टा माफिया के खिलाफ कड़ा प्रहार करेंगे। यह बात हमीरपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कही। सुनील शर्मा ने कहा कि चिट्टा तस्करों के खिलाफ मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए गए अभियान के लिए आभार जताते हैं और शुरुआत जागरूकता के साथ होती है। इसलिए हिमाचल के सारे लोग चिट्टे के खिलाफ जागरूक नहीं होंगे तब तक मुहिम सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चिट्टे के खिलाफ मुख्यमंत्री की जंग का एलान हुआ है और स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जा रही है जिससे चिट्टे को जड़ से उखाड़ दिया जाएगा। सुनील शर्मा ने कहा कि वोट की चोरी न हो चाहे सरकार कोई भी बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को बधाई देना चाहते हैं कि दिल्ली में रैली के माध्यम से पूरे देश को वोट चोरी के बारे में संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की चोरी न हो इसके लिए कांग्रेस ने एकत्रित होकर दिल्ली में रैली की है। जिससे संदेश जनता तक पहुंचा है। शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है जिसकी राहुल गांधी ने आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का दुरूपयोग सहन नहीं किया जाएगा और भाजपा पार्टी ने सरकारे पलटने के लिए व्यापारिक तरीकों को अपनाया है वह सबके सामने है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।