{"_id":"693ff424ad494178fb0a98c0","slug":"video-children-gave-their-best-performance-in-the-dhaat-competition-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: धात प्रतियोगिता में बच्चों ने किया अपना सर्वश्रैष्ठ प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: धात प्रतियोगिता में बच्चों ने किया अपना सर्वश्रैष्ठ प्रदर्शन
हल्द्वानी एमबी इंटर कालेज में दो दिवसीय धात प्रतिभा महोत्सव प्रतियोगिता समापन हो गया है। स्कूली बच्चों ने सास्कृतिक नृत्य, विज्ञान मॉडल और एपड समेत विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि भाजपा नेता समीर विशिष्ट अतिथि दिनेश आर्या ने मौजूद रहे।
रविवार को विवेकानंद सभागार में समारोह का शुभारंभ सांस्कृतिक स्पधाओं के साथ हुआ। परंपरागत पोशाक प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिव्यांशी गुंज्याल पहले, प्रियांशी पाठक दूसरे, काव्या कांडपाल और वैभव पत्नी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में अस्मिता ने पहला, हिमानी रावत ने दूसरा, अस्मित कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जैनाब फातिमा ने पहला, दिव्या मेहता व कनिका मेहता दूसरा, दीपिका व काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में रोहित बेलवाल पहले, नंदिनी और नितिन दूसरे और राहुल दसौनी और दिव्या दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं फोक डांस सालो में जूनियर वर्ग की मानविका गोरानी पहले, प्रिया बिष्ट दूसरे और सक्षम चंद्र तीसरे स्थान पर रही। फोक डांस ग्रुप जूनियर में तेजस्विनी बिष्ट और अर्पिता ने पहला, तनीषा गुप्ता व अथर्व ने दूसरा और राहुल दसौनी व दिव्यांश तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता की जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में गरिमा रावत ने पहला, अनन्या अग्रवाल ने दूसरा और पावनी बिष्ट तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में रोहित चौहान पहले, प्रेम दूसरे और कंचन पलाडिया तीसरे पर रहे। ऐपड़ प्रतियोगिता में श्रेया राठौर पहले, निकिता दूसरे, मानसी बिष्ट ने तीसरे स्थान रही। सीनियर वर्ग की रश्मि जोशी का पहला, पूर्णिमा तिवारी का दूसरा और सिद्धि आर्या का तीसरा स्थान रहा। फेस पेंटिंग जूनियर वर्ग में दीक्षा राणा पहले स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में जानवी शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। फोक सॉन्ग जूनियर वर्ग में कुमारी रितु पहले और जयेश जोशी दूसरे और आदित्य भंडारी तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में दिव्यांशी गोस्वामी ने पहला, यशस्वी भट्ट दूसरा, कुमारी प्रेरणा और दिव्या जोशी तीसरे स्थान पर रहे। फोक डांस ग्रुप सीनियर वर्ग में डॉली शर्मा ने पहला, रोशनी आर्या ने दूसरा और इशिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में महिमा जोशी पहले स्थान पर पलक्ष्बा दूसरे पर तेजस्वामी साह तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। वहां आनन्द प्रकाश सचिव धात संस्था,आशा जाग्रति मंच हल्द्वानी, संदीप कुमार सोनू,आदित्य चौधरी समेत आदि लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।