{"_id":"697e5eb27e62a54b930f3c71","slug":"narcotic-capsules-recovered-medical-store-owner-arrested-kitchha-news-c-242-1-shld1013-136534-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल स्टोर स्वामी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल स्टोर स्वामी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
किच्छा। शुक्रवार शाम को औषधी निरीक्षक की अगुआई में बंडिया में एक मेडिकल स्टोर से 2160 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। मेडिकल स्टोर के स्वामी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसको अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार शाम को औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, दीपा अधिकारी प्रभारी एसओटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, भगवंत सिह, हरवंश सिह राणा के साथ बंडिया मे स्थित संतोष मेडिकल स्टोर की चेकिंग की। स्टोर के अंदर बने रैक में कुछ दवाइयां रखी थी। मेडिकल स्वामी ने अपना नाम संतोष कुमार निवासी छिनकी बताया। दुकान की चेकिंग के दौरान दुकान के काउंटर के रैक से नौ सफेद रंग के डिब्बे मिले। बताया जा रहा है कि बरामद कैप्सूल को सावेज नाम का व्यक्ति लाकर देता है। जो रुद्रपुर का रहने वाला है।
Trending Videos
शुक्रवार शाम को औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, दीपा अधिकारी प्रभारी एसओटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, भगवंत सिह, हरवंश सिह राणा के साथ बंडिया मे स्थित संतोष मेडिकल स्टोर की चेकिंग की। स्टोर के अंदर बने रैक में कुछ दवाइयां रखी थी। मेडिकल स्वामी ने अपना नाम संतोष कुमार निवासी छिनकी बताया। दुकान की चेकिंग के दौरान दुकान के काउंटर के रैक से नौ सफेद रंग के डिब्बे मिले। बताया जा रहा है कि बरामद कैप्सूल को सावेज नाम का व्यक्ति लाकर देता है। जो रुद्रपुर का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
