{"_id":"693707c74ae2b7d2b102d72d","slug":"girls-hostel-gas-smoke-students-fall-ill-two-in-icu-investigation-continues-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: उज्जैन में गैसयुक्त धुआं फैलने से 15 छात्राएं बीमार, दो ICU में भर्ती; DM बोले- घबराने की जरूरत नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: उज्जैन में गैसयुक्त धुआं फैलने से 15 छात्राएं बीमार, दो ICU में भर्ती; DM बोले- घबराने की जरूरत नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार
उज्जैन के महिदपुर कस्बे के एक गर्ल्स हॉस्टल में रविवार रात गैसयुक्त धुआं फैलने से 15 छात्राएं बीमार हो गईं। सोमवार सुबह पांच छात्राओं की तबीयत फिर बिगड़ी तो उन्हें चारक अस्पताल भेजा गया, जहां दो को ICU में भर्ती किया गया।
इलाज करते डॉक्टर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देर रात गैसयुक्त धुआं फैलने से 15 छात्राएं बीमार हो गईं। अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सोमवार सुबह पांच छात्राओं ने दोबारा तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें उज्जैन के चारक अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से दो छात्राओं को ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है, अधिकारियों ने बताया।
ये भी पढ़ें- MP: सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की दर्दनाक मौत; दो बाइकों की हुई थी जोरदार भिड़ंत
उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया, “छात्राओं के सभी स्वास्थ्य मानकों की जांच कर ली गई है। सभी लड़कियां सामान्य स्थिति में हैं। वे सिर्फ धुएं की वजह से घबरा गई थीं। कोई गंभीर बात नहीं है।” अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि धुआं कहां से आया। जांच के बाद ही साफ होगा कि यह किसी गाड़ी से आया था या किसी अन्य कारण से, कलेक्टर ने कहा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की दर्दनाक मौत; दो बाइकों की हुई थी जोरदार भिड़ंत
विज्ञापन
विज्ञापन
उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया, “छात्राओं के सभी स्वास्थ्य मानकों की जांच कर ली गई है। सभी लड़कियां सामान्य स्थिति में हैं। वे सिर्फ धुएं की वजह से घबरा गई थीं। कोई गंभीर बात नहीं है।” अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि धुआं कहां से आया। जांच के बाद ही साफ होगा कि यह किसी गाड़ी से आया था या किसी अन्य कारण से, कलेक्टर ने कहा।

कमेंट
कमेंट X