Ujjain News: सात दिवसीय वैचारिक शृंखला का आगाज सोमवार से, देश की विभिन्न हस्तियां करेंगी शिरकत
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सद्भावना व्याख्यानमाला 17 से 23 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे होगी। देशभर के चिंतक समसामयिक विषयों पर व्याख्यान देंगे और उज्जैन के प्रतिष्ठित बौद्धिकजन प्रतिदिन अध्यक्षता करेंगे।
विस्तार
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा कर्मयोगी कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की प्रेरणा एवं कवि कुलगुरु डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय सद्भावना व्याख्यानमाला अपने 23वें पड़ाव पर प्रवेश कर रही है। संस्था प्रमुख युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, संस्था डायरेक्टर अमृता कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय वैचारिक शृंखला 17 से 23 नवम्बर 2025 तक भारतीय ज्ञानपीठ, माधवनगर स्थित सद्भावना सभागार में प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित प्रखर चिंतक प्रतिदिन किसी महत्त्वपूर्ण एवं समसामयिक विषय पर अपने विचार रखेंगे, जबकि प्रत्येक दिवस की अध्यक्षता उज्जैन के प्रतिष्ठित बौद्धिकजनों द्वारा की जाएगी।
ये भी पढ़ें-धर्मेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लेकर उज्जैन आईं अभिनेत्री जयाप्रदा, नंदी से कही मनोकामना
जानिए कब होंगे किस महानुभाव के व्याख्यान
- 17 नवम्बर, सोमवार से, जब भारत के सुप्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक एवं ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना के पूर्व महानिदेशक, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे विकसित भारत की यात्रा में रक्षा प्रौद्योगिकी का योगदान विषय पर विचार रखेंगे। इस दिवस की अध्यक्षता पूर्व कुलगुरु एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. मोहन गुप्त करेंगे।
- 18 नवम्बर, मंगलवार को पूर्व कुलपति, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी संस्कृत कविता में लोक जीवन विषय पर अपने विचार रखेंगे। अध्यक्षता डॉ. गोविंद गंधे, निदेशक, कालिदास अकादमी, उज्जैन द्वारा की जाएगी।
- 19 नवम्बर, बुधवार को हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर, मैसूर के निदेशक, डॉ. मोहनदास हेगड़े भारत की आत्मा उसकी संस्कृति, उसकी परंपराओं में बसती है विषय पर अपने मर्मस्पर्शी विचार रखेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार तुलसीदास परोहा करेंगे।
- 20 नवम्बर, गुरुवार को महात्मा गांधी स्टडी सेंटर, अंबाजोगाई (महाराष्ट्र) की निदेशक, श्रीमती शैलजा बारूरे महात्मा गांधी और मानवतावाद विषय पर अपने विचार रखेंगी। अध्यक्षता डॉ. निवेदिता वर्मा, वरिष्ठ शिक्षाविद्, डॉ. अंबेडकर पीठ, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन करेंगी।
- 21 नवम्बर, शुक्रवार को न्यायमूर्ति अनिल शुक्ला ए.आई. युग में सामाजिक सरोकार एवं न्याय के उपादान विषय पर व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया, अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ करेंगे।
- 22 नवम्बर, शनिवार को प्रख्यात साहित्यकार एवं उद्योगपति रणजीत सिंह अरोरा श्री गुरु तेग बहादुर के मानवीय आदर्श विषय पर विचार रखेंगे। अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार एवं विचारक, डॉ. पिलकेन्द्र सिंह अरोरा करेंगे।
- 23 नवम्बर, रविवार को विचारों का यह सशक्त क्रम अपने सार्थक विराम पर पहुँचेगा जब पद्म भूषण अनिल प्रकाश जोशी, प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, आप नहीं बदलेंगे तो प्रकृति आपको बदल देगी विषय पर अपनी प्रेरक बात रखेंगे। अध्यक्षता पद्मश्री जयराम, प्रसिद्ध नृत्याचार्य, करेंगे।

डॉ. मोहनदास हेगड़े, हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर, मैसूर के निदेशक

प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी, पूर्व कुलपति, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

पद्मश्री जयराम, प्रसिद्ध नृत्याचार्य

कमेंट
कमेंट X