{"_id":"691d7ec228cbbba845066223","slug":"no-one-was-tractor-suddenly-pulled-up-house-and-crushed-a-couple-riding-a-bike-husband-died-wife-is-undergoing-treatment-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3645793-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: खुद ही चल पड़ा सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर, बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत; पत्नी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: खुद ही चल पड़ा सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर, बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत; पत्नी घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:42 PM IST
सार
हादसे में पति बसंतीलाल मालवीय की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है और रतलाम में इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
खाई में ट्रैक्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम कमठानी में बुधवार एक हैरान कर देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ। आंगन में खड़ा सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर चलते अपने आप चलते हुए सड़क पर आ गया और वहां से गुजर रहे बाइक सवार दंपती को रौंदते हुए खाई में जा गिरा। गंभीर घायल दंपती को तत्काल अस्पताल भेजा गया। रास्ते में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का गंभीर हालत में रतलाम में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कमठानी निवासी कृषक हिम्मत सिंह के घर के आंगन में सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। जिस पर कोई बैठा हुआ भी नहीं था। सुबह करीब 9 बजे अचानक ट्रैक्टर चलते हुए बाहर सड़क पर आ गया। इसी दौरान वहां से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे गांव के ही रहने वाले बसंतीलाल मालवीय और उनकी पत्नी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- विजयवर्गीय और मेंदोला के गढ़ में 100 फीट सड़क के लिए उजड़ेंगे आशियाने, जनता कर रही विरोध
हादसे के बाद ट्रैक्टर का अगला पहिया उन पर चढ़ गया और दोनों को घसीटते हुए खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दंपती को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से इलाज के लिए रतलाम भिजवाया, लेकिन रास्ते में बसंतीलाल ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी भर्ती है। मृतक का पोस्टमार्टम रतलाम में हुआ। भाटपचलाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ग्राम कमठानी निवासी कृषक हिम्मत सिंह के घर के आंगन में सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। जिस पर कोई बैठा हुआ भी नहीं था। सुबह करीब 9 बजे अचानक ट्रैक्टर चलते हुए बाहर सड़क पर आ गया। इसी दौरान वहां से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे गांव के ही रहने वाले बसंतीलाल मालवीय और उनकी पत्नी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- विजयवर्गीय और मेंदोला के गढ़ में 100 फीट सड़क के लिए उजड़ेंगे आशियाने, जनता कर रही विरोध
हादसे के बाद ट्रैक्टर का अगला पहिया उन पर चढ़ गया और दोनों को घसीटते हुए खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दंपती को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से इलाज के लिए रतलाम भिजवाया, लेकिन रास्ते में बसंतीलाल ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी भर्ती है। मृतक का पोस्टमार्टम रतलाम में हुआ। भाटपचलाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।