सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News: Special worship of Ganesh ji on Sankashti Chaturthi of Magh month in Ujjain

Ujjain News: संकट चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, संतान की लंबी उम्र के लिए माताओं रखा व्रत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 17 Jan 2025 06:27 PM IST
सार

उज्जैन में माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर श्रद्धालुओं ने गणेश जी की आराधना की और संतान सुख और लंबी उम्र की कामना की। शहर के प्रमुख गणेश मंदिरों में अभिषेक, पूजा, अनुष्ठान और महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

विज्ञापन
Ujjain News: Special worship of Ganesh ji on Sankashti Chaturthi of Magh month in Ujjain
संकट चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश जी की आराधना कर चतुर्थी का व्रत सौभाग्य और संतान की लंबी उम्र की कामना से किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर के साथ ही शहर के अन्य गणपति मंदिरों में भी अभिषेक पूजन, अनुष्ठान, आरती व महाप्रसादी के आयोजन किए गए हैं।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन



संकट चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में लगी भक्तों की भारी भीड़, सौभाग्य और संतान की लंबी उम्र की कामन

वैसे तो साल में 12 चतुर्थी आती है, इनमें माघ मास की संकष्टी चतुर्थी को विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान को गुड़ व तिल्ली का भोग चढ़ाने का विशेष महत्व है। शहर के प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिरों में आज चतुर्थी पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। वहीं, भगवान का अभिषेक-पूजन कर शृंगार किया गया। चतुर्थी पर भगवान गणेश के दर्शन मात्र से ही सारे कार्य सम्पन्न हो जाते हैं। यही कारण है कि श्री गणेश मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धीविनायक गणेश मंदिर में शुक्रवार को आकर्षक साज-सज्जा की गई।

संकट चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में लगी भक्तों की भारी भीड़, सौभाग्य और संतान की लंबी उम्र की कामन

मंदिर पुजारी दिलीप उपाध्याय चम्मु गुरु ने बताया कि सुबह भगवान श्री गणेश का अभिषेक पूजन के बाद शृंगार कर भगवान गणेश को तिल के पकवानों का भोग अर्पित कर दोपहर में भगवान गणेश का पूजन कर महाआरती हुई। संकट चतुर्थी पर महिलाएं अपने परिवार और बच्चों की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है। इस दिन 108 बार ओम गन गणपतये नमः का उच्चारण करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं। सुख समृद्धि बनी रहती है। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर भी भगवान महाकाल के दर्शन के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री गणेश का दर्शन लाभ लिया। सुबह से ही भगवान गणेश के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगई हुई थी। दोपहर में श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, मंदिर समिति सदस्य प्रदीप गुरु ने भी भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed