{"_id":"68afb7b66eb7eaf93c0720a1","slug":"robbers-looted-mobile-rs-30000-and-other-valuables-caught-happened-presented-in-the-court-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3336589-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: दुबली फंटा ढाबे पर विवाद और लूटकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: दुबली फंटा ढाबे पर विवाद और लूटकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 08:07 AM IST
सार
पूछताछ में आरोपियों ने घटना स्वीकार की है और उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, दो अन्य आरोपी रोहित खरे और सुमित चौहान की तलाश जारी है। पुलिस रिमांड के दौरान लूटे गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
11 अगस्त 2025 को दुबली फंटा के पास एक ढाबे पर खाना खाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटे गए सामान के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयुर खण्डेलवाल और अनुविभागीय अधिकारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 अगस्त 2025 को महेश उर्फ लक्की मकौडिया ने तराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि दुबली फंटा के पास अज्ञात आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज और मारपीट की और उनसे 30 हजार रुपये नकद, पर्स, मोबाइल और गाड़ी की चाबी लूट ली। इस पर तराना थाने में अपराध क्रमांक 449/25 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: बढ़ रही अफसर-विधायकों में तकरार: डिंडौरी, चाचौड़ा...के बाद भिंड की बारी,अफसर नहीं सुन रहे तो माननीय हो रहे उग्र
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशाल पिता कमल किशोर घावरी, दीपक उर्फ छोटू पिता दुलाराम नायक, राहुल पिता गोविंद मोंगिया और गोपाल पिता हरिनारायण मोंगिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में, आरोपियों ने 11 अगस्त को हुई घटना का खुलासा किया। इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी रोहित पिता सुरेश खरे और सुमित पिता महेश चौहान की तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों से लूटे गए सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनारायणसिह भदौरिया, उनि हरिराम अंगोरिया, प्र आर मुकेश झाला, आर अमरदीप सिंह, आर अर्चित, आर दीपक और आर आनंद ने भी आरोपियों की धरपकड़ की।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयुर खण्डेलवाल और अनुविभागीय अधिकारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 अगस्त 2025 को महेश उर्फ लक्की मकौडिया ने तराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि दुबली फंटा के पास अज्ञात आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज और मारपीट की और उनसे 30 हजार रुपये नकद, पर्स, मोबाइल और गाड़ी की चाबी लूट ली। इस पर तराना थाने में अपराध क्रमांक 449/25 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बढ़ रही अफसर-विधायकों में तकरार: डिंडौरी, चाचौड़ा...के बाद भिंड की बारी,अफसर नहीं सुन रहे तो माननीय हो रहे उग्र
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशाल पिता कमल किशोर घावरी, दीपक उर्फ छोटू पिता दुलाराम नायक, राहुल पिता गोविंद मोंगिया और गोपाल पिता हरिनारायण मोंगिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में, आरोपियों ने 11 अगस्त को हुई घटना का खुलासा किया। इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी रोहित पिता सुरेश खरे और सुमित पिता महेश चौहान की तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों से लूटे गए सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनारायणसिह भदौरिया, उनि हरिराम अंगोरिया, प्र आर मुकेश झाला, आर अमरदीप सिंह, आर अर्चित, आर दीपक और आर आनंद ने भी आरोपियों की धरपकड़ की।