{"_id":"64b7b80a8e68f5aa1d058929","slug":"ujjain-news-due-to-fear-of-snake-person-who-fell-in-well-was-hanging-in-water-all-night-2023-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यह आश्चर्य है! मंदिर में दर्शन करने गया व्यक्ति सांप के डर से भागा और कुएं में गिरा, रात भर पानी में लटका रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यह आश्चर्य है! मंदिर में दर्शन करने गया व्यक्ति सांप के डर से भागा और कुएं में गिरा, रात भर पानी में लटका रहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 19 Jul 2023 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
धार्मिक नगरी उज्जैन से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने गया था और वहां सांप देखकर वह भागने लगा। भागते हुए वह एक कुएं में जा गिरा और पूरी रात उसी कुएं में पानी के बीच लटका रहा।

रात भर पानी में लटका रहा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन में ढांचा भवन निवासी एक व्यक्ति मंगलवार रात पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचा और वहां सांप देखते ही डरकर भागा और कुएं में गिर गया। पूरी रात वह पानी में कुएं की दीवार के सहारे लटका रहा। बुधवार सुबह आवाज सुनकर कुछ लोग पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे बाहर निकाला। आश्चर्यजनक ढंग से वह जिंदा बचा, भगवान की उस पर कृपा रही।

Trending Videos
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी विक्रम सिंह ने बताया, बुधवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के कुएं में गिर गया है। इस सूचना के बाद फायर कर्मचारी पप्पू चौहान और चालक कुलदीप सिसौदिया वहां पहुंचे। अंदर झांककर देखा तो एक व्यक्ति दीवार पकड़कर पानी में लटका हुआ है। उसे तत्काल बाहर निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाहर निकलने के बाद व्यक्ति ने अपना नाम विमलेश चतुर्वेदी निवासी ढांचा भवन बताया। विमलेश ने बताया कि वह रात में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। मंदिर में एक बड़ा सांप देखकर वह डर गया और भागा, भागते हुए कुएं में जा गिरा। रात भर वह कुएं में पानी के बीच दीवार पकड़कर लटका रहा। सुबह शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और उसे बचा लिया गया।