{"_id":"69775963efdfee77580e2281","slug":"pickup-vehicle-overturns-near-ganjra-nala-bypass-one-dead-four-seriously-injured-umaria-news-c-1-1-noi1225-3883052-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: बिरसिंहपुर पाली में पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा, युवक की मौत, चार गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: बिरसिंहपुर पाली में पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा, युवक की मौत, चार गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार
बिरसिंहपुर पाली के गंजरा नाला बाईपास पर पिकअप पलटने से बड़ा हादसा हुआ। 24 वर्षीय शिब्बू सोनकर की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर घायल हैं। तेज रफ्तार और टर्निंग कटिंग हादसे का कारण बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।
बिरसिंहपुर पाली में पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा, युवक की मौत, चार गंभीर घायल
विज्ञापन
विस्तार
बिरसिंहपुर पाली से इस वक्त की बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। गंजरा नाला बाईपास के पास एक पिकअप वाहन के पलट जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिब्बू सोनकर, पिता बालचंद सोनकर, उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन तेज रफ्तार में था और बाईपास पर मौजूद टर्निंग में कटिंग पूरी नहीं काट सका। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि शिब्बू सोनकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बाणसागर बाजार में बवाल; विवाद सुलझाने पहुंचे ASI पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
दुर्घटना में घायल हुए चारों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और बाईपास पर टर्निंग की कटिंग सही तरीके से नहीं हो पाना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाईपास मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाईपास पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं और टर्निंग पर पर्याप्त संकेतक और सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। फिलहाल इस हादसे में एक युवक की मौत और चार लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बाईपास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

कमेंट
कमेंट X