{"_id":"69044594e20f0f93b2039004","slug":"vidisha-news-the-city-will-get-municipal-corporation-status-announced-by-cm-mohan-yadav-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: शहर को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम मोहन यादव बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Vidisha News: शहर को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम मोहन यादव बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा             
                              Published by: अर्पित याज्ञनिक       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:44 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सीएम ने कहा कि विदिशा में अगला चुनाव नगर निगम के रूप में होगा। इसके अलावा सड़कों के निर्माण और आधुनिक स्टेडियम के विकास का भी ऐलान किया गया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
विदिशा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांगों पर सहमति जताते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। सीएम ने कहा कि विदिशा में अगला चुनाव नगर निगम के रूप में होगा। इसके अलावा सड़कों के निर्माण और आधुनिक स्टेडियम के विकास का भी ऐलान किया गया। कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल रहे।
 
विदिशा में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सीएम मोहन यादव ने मंच से शिवराज सिंह की मांगों पर कई घोषणाएं भी कीं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि विदिशा में अगला चुनाव नगर निगम के रूप में होगा। सीएम ने कई सड़कों के निर्माण के साथ ही आधुनिक स्टेडियम निर्माण का भी ऐलान किया। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि भाई साहब ने जो बातें कही हैं, मैं वो सब मान लेता हूं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            ये भी पढ़ें- खितौला बैंक डकैती का एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं बल्कि देश के लिए खेलने के लिए तैयार करें। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।
शिवराज सिंह ने मंच से रखी विदिशा के विकास की मांगें
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में विदिशा को नगर निगम बनाने की मांग की। उन्होंने विदिशा शहर और जिले की सड़कों के विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की मांग भी रखी। इसके साथ ही स्टेडियम को आधुनिक बनाने की भी डिमांड की। इस पर सीएम यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा।