प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में बीती रात लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई। सशस्त्र बदमाशों ने एक किसान के परिवार को बंधक बनाकर 77 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। लूटे गए माल में 45 तोला सोने के जेवर के अलावा बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर और आठ लाख रुपये नकद शामिल है।
लूट की घटना गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी धाम में शुक्रवार रात हुई। हथियारबंद बदमाशों ने एक सुनियोजित वारदात को अंजाम देते हुए एक किसान के घर से लाखों रुपये की लूट कर ली। घटना देर रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब चार लुटेरे छत के रास्ते घर में दाखिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम रायखेड़ी धाम निवासी बृज बिहारी कुर्मी पटेल के घर में घुसे लुटेरों ने सबसे पहले उन्हें बंधक बनाया। शोर मचाने पर बदमाशों ने उनकी पत्नी और बेटे सत्यम कुर्मी को भी कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि लुटेरों के पास तीन तलवारें और एक देसी कट्टा था, जिनके बल पर उन्होंने परिवार को दहशत में रखा।
यह भी पढ़ें : भोपाल 26 टन गोमांस केस: विदेश तक फैला असलम का नेटवर्क, निगम की भूमिका पर सवाल, सड़क से सदन तक हो रहा विरोध
किसान से मारपीट भी की
पीड़ित बृज बिहारी कुर्मी ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ और बेटे सत्यम के साथ मारपीट भी की। लुटेरों ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि खंगाल ली। सत्यम कुर्मी के अनुसार, बदमाश करीब 40 से 45 तोला सोना-चांदी के जेवरात और 8 से 10 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
पत्नी ने रस्सी खोलकर मुक्त कराया
घटना के बाद बदमाशों के भागते ही बृज बिहारी की पत्नी ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने हाथों की ढीली बंधी रस्सी खोल ली। इसके बाद उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को मुक्त कराया और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस को भी अवगत कराया गया। पुलिस घटना की जांच के साथ ही बदमाशों का पता लगा रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।