Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Final rehearsal for Republic Day held at Jagadhri grain market in Yamunanagar; school students gave spectacular performances.
{"_id":"697472c7a822f60c2902f61b","slug":"video-final-rehearsal-for-republic-day-held-at-jagadhri-grain-market-in-yamunanagar-school-students-gave-spectacular-performances-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर के जगाधरी अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल, स्कूली विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर के जगाधरी अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल, स्कूली विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जगाधरी की अनाज मंडी में बुधवार को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में अनुशासन, उत्साह और देशप्रेम साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रिहर्सल में एसपी, डीएसपी, डीसी, एसडीएम, बीडीपीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त (डीसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम मूल रूप से तेजली खेल परिसर में आयोजित किया जाना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसकी फाइनल रिहर्सल जगाधरी की अनाज मंडी में कराई गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का अंतिम शेड्यूल अभी तैयार किया जा रहा है। यदि मौसम अनुकूल रहा और बारिश नहीं हुई, तो 26 जनवरी का मुख्य समारोह तेजली खेल परिसर में ही आयोजित किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी, जो प्रदेश की संस्कृति, उपलब्धियों और विकास को दर्शाएंगी।
इसके अलावा योग में अपनी प्रतिभा को निखारने वाले विद्यार्थी भी विशेष योग प्रस्तुतियां देंगे। प्रशासन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, सुव्यवस्थित और यादगार बने।
एसपी अमरिंदर सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से कहो बंद है और जिले के प्रत्येक नेक पर पुलिस के वह होमगार्ड के जवान मौजूद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।