{"_id":"6974e4ebe81f9709290afb9a","slug":"married-muslim-man-converts-to-islam-and-marries-woman-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: शादीशुदा युवक ने धर्म परिवर्तन कर महिला से किया निकाह, फिर किया प्रताड़ित; पीड़िता ने खाया जहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: शादीशुदा युवक ने धर्म परिवर्तन कर महिला से किया निकाह, फिर किया प्रताड़ित; पीड़िता ने खाया जहर
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:57 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़िता तीर्थ नगर निवासी 30 वर्षीय रेखा ने बताया कि उसकी पहले शादी हुई थी, लेकिन पति से अनबन के चलते तलाक हो गया था। मुस्लिम युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर निकाह किया और फिर जमकर प्रताड़ित किया।
woman crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में प्रेम, धर्म परिवर्तन और धोखे के नाम पर एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले से शादीशुदा मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाने के बाद निकाह किया जिसके बाद वह महिला को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
पीड़िता का पहले पति से हुआ था तलाक
पीड़िता तीर्थ नगर निवासी 30 वर्षीय रेखा ने बताया कि उसकी पहले शादी हुई थी, लेकिन पति से अनबन के चलते तलाक हो गया था। इसके बाद उसकी जान-पहचान गांव अराइयांवाला निवासी फुरकान से हुई। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेम में फंसा लिया। करीब दो साल पहले वह उसे उत्तर प्रदेश ले गया, जहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। उसका नाम बदलकर रूबीना रखा गया और उसके साथ निकाह कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इस दौरान महिला के दस्तावेजों में भी नाम परिवर्तन करवाया गया। निकाह के बाद आरोपी उसे अपने पैतृक गांव नहीं ले गया, बल्कि शहर की प्रेमनगर कॉलोनी में किराये के मकान में रखने लगा। जब उसने उसे घर ले जाने की बात कही तो आरोपी टालमटोल करता रहा। कुछ समय बाद महिला को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। इस सच्चाई के सामने आते ही हालात बिगड़ गए।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, धर्म को लेकर अपशब्द कहे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने बताया कि एक समय आरोपी अचानक लापता हो गया था। इसके बाद उसके परिजनों और भाई ने उस पर फुरकान को गायब कराने के आरोप लगाए। कुछ समय बाद आरोपी लौट आया, लेकिन प्रताड़ना और बढ़ गई। लगातार दबाव और उत्पीड़न से टूट चुकी महिला ने 22 जनवरी को घर में रखा थर्मामीटर तोड़कर उसमें से निकले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज कराए। जांच के बाद आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 196(1), 351(2) और 85 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, धर्म को लेकर अपशब्द कहे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने बताया कि एक समय आरोपी अचानक लापता हो गया था। इसके बाद उसके परिजनों और भाई ने उस पर फुरकान को गायब कराने के आरोप लगाए। कुछ समय बाद आरोपी लौट आया, लेकिन प्रताड़ना और बढ़ गई। लगातार दबाव और उत्पीड़न से टूट चुकी महिला ने 22 जनवरी को घर में रखा थर्मामीटर तोड़कर उसमें से निकले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज कराए। जांच के बाद आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 196(1), 351(2) और 85 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।