Yamuna Nagar News: बारिश और तेज हवा से आठ घंटे गुल रही बिजली
यमुनानगर। जिले में वीरवार रात से शुरू हुई बारिश और तेज हवा ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार शाम छह बजे तक होती रही। हवा के तेज झोंकों के साथ हुई बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई घंटे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही।
बिजली निगम के अनुसार जिले में कुल 504 बिजली फीडरों में से 25 फीडर बारिश और तेज हवा की वजह से ब्रेकडाउन हो गए। वहीं पूरे जिले में 205 खंभे, 11 ट्रांसफार्मर और 37 पेड़ गिरे। वहीं 66केवी गुलाब नगर पावर हाउस में पेड़ गिरने से तीन घंटे बंद रहा और 66केवी पावर हउस व्यासपुर ब्रेकडाउन से ज्यादातर जगह आठ घंटे से भी ज्यादा बिजली बंद रही। शाम को बिजली आई तो वह बहुत ज्यादा लॉ थी। जिस पर कोई भी उपकरण नहीं चल पाया।
कई स्थानों पर बिजली की लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिर गईं, जिससे सप्लाई बाधित हुई। हालात ऐसे रहे कि एक फीडर को ठीक किया जाता, तभी किसी दूसरे इलाके से फॉल्ट की सूचना मिल जाती। खंड छछरौली के गांव जोगीवाड़ा में महेंद्र सिंह कलेर के फार्म हाउस पर सड़क किनारे खड़ा अर्जुन का पेड़ तूफान में उखड़ कर गिर गया है। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया है। कर्मचारी बारिश में भी फॉल्ट ठीक करने में जुटे रहे।
शहर के मॉडल टाउन, वर्कशॉप एरिया, जगाधरी रोड, आजाद नगर, खेड़ा बाजार, गंगा नगर कॉलोनी, बैंक कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में देर सुबह तक बिजली नहीं आ सकी। लोग मोबाइल चार्ज करने और ठंड से बचने के लिए हीटर चलाने तक को तरस गए। बारिश होने से केबल तार में पानी जाने से कई जगह केबल बॉक्स पंचर हो गए और बिजली गुल हो गई।
ये फीडर बंद पड़े
जो 25 फीडर ब्रेकडाउन हुए उनमें शहरी क्षेत्र के 14 व ग्रामीण क्षेत्र के 11 थे। जिला में 66केवी पावर हाउस व्यासपुर के अलावा सावनपुरी, फर्कपुर, 11केवी पावर ग्रिड, एवरेस्ट इंडस्ट्री, 11केवल रेतगढ़ फीडर, जगदंबे फीडर, आईटीआई, 11केवी कंड्रौली, 11केवी छप्पर, श्री विश्वकर्मा इंडस्ट्री, 11केवल महमूदपुर, गुप्ता मेटल, 11केवी रामाबाग, सेक्टर-17, 11केवी पालेवाला, गुलाब नगर, ईश्वर उद्योग, 11केवी तुंबी, 11केवी टोडरपुर इंडस्ट्रियल व बूड़िया फीडर चार से छह घंटे तक तक बंद रहे।
बिना पानी हुई परेशानी
जगाधरी निवासी रमेश कुमार, सतीश, मोहित, हरीश व अन्य ने बताया कि रात से बिजली नहीं थी। इनवर्टर 11 बजे तक बंद हो गए। ठंड में बच्चों और बुजुर्गों को बहुत परेशानी हुई। वहीं बिजली न होने से ट्यूबवेल बंद रहे। इससे घरों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी। जिससे पेयजल संकट गहरा गया। एक दिन पहले जो पानी टंकियों में भरा था वह सुबह को थोड़ी देर बाद ही खत्म हो गया।
बारिश से गेहूं व गन्ने की फसलों को फायदा
जिले में हुई बारिश से किसानों को भी बड़ी राहत दी है। रातभर से देर शाम तक जिलाभर में औसतन 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है। किसानों के अनुसार बारिश गेहूं की फसल के लिए एक तरह से खाद का काम करेगी। वहीं बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान नौ डिग्री लुढ़क कर 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे ठंड बढ़ गई। कई दिनों से तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया था। बढ़ते तापमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी। क्योंकि इतने तापमान से गेहूं में जल्दी फुटाव का खतरा रहता है। जिससे गेहूं का दाना कमजोर होकर उत्पादन कम होने का खतरा रहता है। परंतु अब एक बार फिर से तापमान में कमी आने से फसलों को फायदा होगा। वहीं बारिश के साथ चली तेज हवा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि इससे गेहूं की फसल खेतों में बिछने का खतरा था। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बताया कि गेहूं के लिए बारिश बहुत लाभकारी है।
जिला में कुल 504 फीडर हैं। बारिश व तेज हवा की वजह से 25 फीडर ब्रेकडाउन हुए हैं। इसके अलावा 66केवी पावर हाउस ब्रेकडाउन हुआ। दोपहर तक ज्यादातर जगह बिजली सप्लाई सुचारू कर दी गई थी। जहां रह गई है वहां भी ठीक करने में कर्मचारी लगे हुए हैं। -नरेंद्र सिंह, एसई, यूएचबीवीएन।

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

मटका चौक पर बारिश से बचने के लिए बरसाती पहनकर गुजरते वाहन चालक। संवाद