{"_id":"6974d10af4c57b269007398c","slug":"indore-news-weather-alert-as-temperature-drops-and-rain-predicted-in-madhya-pradesh-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: कांप उठा इंदौर, 5 डिग्री गिरा पारा, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: कांप उठा इंदौर, 5 डिग्री गिरा पारा, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है, जिसके चलते इंदौर समेत कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
इंदौर का मौसम
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
जनवरी के अंतिम सप्ताह में मध्यप्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में रात की भीषण ठंड से तो कुछ राहत मिली है, लेकिन दिन के समय बादलों की मौजूदगी और हल्की बूंदाबांदी ने वातावरण में सिहरन पैदा कर दी है। शनिवार को राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिसके बाद दिनभर चली ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। सर्द हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर के आसमान में लौटा 'सफेद शिकारी', 9 साल बाद हुई 'आकाश के रक्षक' की वापसी
इंदौर में तापमान का बड़ा गोता
इंदौर शहर में शनिवार को ठंड का तीखा असर देखा गया। यहां दिन के तापमान में 4.6 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे पारा लुढ़ककर 22.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात के तापमान में भी 4 डिग्री की कमी आई और यह 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर बर्फीली हवाओं के चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ और शाम होते ही कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि रविवार को भी दिन के तापमान में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई है।
मौसम बदलने के कई कारण
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में उत्तर पाकिस्तान के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। इस सिस्टम से जुड़ी हुई एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में नमी आ रही है और मौसम का स्वरूप बदल गया है। यही कारण है कि प्रदेश के कई हिस्सों में धूप की जगह बादलों और कोहरे ने ले ली है।
आगामी दिनों में बारिश की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने आगामी दिनों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उनके अनुसार, 26 जनवरी से एक और शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है। यह सिस्टम काफी मजबूत नजर आ रहा है, जिससे मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर के आसमान में लौटा 'सफेद शिकारी', 9 साल बाद हुई 'आकाश के रक्षक' की वापसी
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर में तापमान का बड़ा गोता
इंदौर शहर में शनिवार को ठंड का तीखा असर देखा गया। यहां दिन के तापमान में 4.6 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे पारा लुढ़ककर 22.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात के तापमान में भी 4 डिग्री की कमी आई और यह 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर बर्फीली हवाओं के चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ और शाम होते ही कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि रविवार को भी दिन के तापमान में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई है।
मौसम बदलने के कई कारण
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में उत्तर पाकिस्तान के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। इस सिस्टम से जुड़ी हुई एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में नमी आ रही है और मौसम का स्वरूप बदल गया है। यही कारण है कि प्रदेश के कई हिस्सों में धूप की जगह बादलों और कोहरे ने ले ली है।
आगामी दिनों में बारिश की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने आगामी दिनों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उनके अनुसार, 26 जनवरी से एक और शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है। यह सिस्टम काफी मजबूत नजर आ रहा है, जिससे मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।

कमेंट
कमेंट X