{"_id":"5b0273364f1c1bf36b8b4e0f","slug":"man-allegedly-cheated-many-people-of-hotel-industry-with-fake-cruise-job-offers","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रूज शिप में नौकरी दिलाने के बहाने युवाओं को ठगता था, मामला दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
क्रूज शिप में नौकरी दिलाने के बहाने युवाओं को ठगता था, मामला दर्ज
क्राइम डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 21 May 2018 01:47 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
होटल उद्योग में काम करने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी क्रूज शिप में नौकरी दिलाने के बहाने युवाओं को ठगता था। पुलिस के पास उसके खिलाफ अब तक आठ मामले आ चुके हैं।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिकआरोपी की पहचान अमित मोदक के तौर पर हुई है। वह निरार के गोकुल टाउनशिप का निवासी है। वह नौकरी दिलाने के बहाने 35 हजार से एक लाख रुपये तक वसूलता था। नौकरी दिलाने के अलावा वह कुछ सर्टिफिकेट देने के लिए भी कहता था, जो क्रूज उद्योग में नौकरी के लिए आवश्यक होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन लोगों के साथ अमित ने धोखाधड़ी की है, उनमें से एक मनोज कुमार राय (28) का कहना है कि वह पुवांया के एक होटल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। राय ने बताया कि वह अपने दोस्त की मदद से अमित के संपर्क में आया था। उसने बताया कि 'जब मैंने अमित से बात की तो उसने मुझे कहा कि वह पी व ओ क्रूज लाइन और डिजनी क्रूज लाइन में मेरे लिए नौकरी ढूंढेगा। इसके अलावा उसने सीटीसी (कंटीनस डिस्चार्ड सर्टिफिकेट) और एसटीसीडब्लू (सर्टिफिकेशन एंड वॉच कीपिंग फॉर सी फेरर्स) जैसे प्रमाण पत्र देने का वादा भी किया। जिसके लिए मैंने उसे 35 हजार रुपये दिए थे।'
राय ने बताया कि अमित ने उससे यह भी कहा कि वह अपने ऐसे दोस्त और रिश्तेदारों से उसकी बात कराए जो क्रूज उद्योग में काम करना चाहते हैं। वहीं मामले पर शिवसेना से जुड़ी विंग महाराष्ट्र वाहतूक सेना के सचिव इंतेखाब फारुकी का कहना है कि अमित ने बहुत से लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। उसने कुछ लोगों को डिशवाशर, कुछ को हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, तो कुछ को वेटर और चपरासी की नौकरी देने को कहा था।
उन्होंने बताया कि राय ने उनसे मदद मांगी थी जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने में उसकी मदद की। शिकायत दर्ज होने के बाद पता चला कि आरोपी अमित ने और भी कई लोगों को ठगा था, जिसकी शिकायतें बांदरा पुलिस के पास आई थीं। बता दें मामले की शिकायत राय ने जनवरी में ही कर दी थी जबकि पुलिस ने 19 मई को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की।