{"_id":"68c789f3fc6602d043060bf1","slug":"asi-crushed-to-death-by-speeding-car-on-spot-wife-3-year-old-innocent-destitute-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3406999-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: तेज रफ्तार कार ने एएसआई को कुचला, मौके पर मौत; बेटी बार-बार पूछ रही ‘पापा कब आएंगे?’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: तेज रफ्तार कार ने एएसआई को कुचला, मौके पर मौत; बेटी बार-बार पूछ रही ‘पापा कब आएंगे?’
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा में पांढुर्ना थाने के एएसआई सौरभ राजपूत (30) की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी से तलाश कर रही है। सौरभ के निधन से विभाग और परिवार में शोक है। पत्नी सदमे में और 3 साल की बेटी बेसुध पिता को पुकार रही है।
छिंदवाड़ा में पांढुर्ना थाने के एएसआई सौरभ राजपूत (30) की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी से तलाश कर रही है। सौरभ के निधन से विभाग और परिवार में शोक है। पत्नी सदमे में और 3 साल की बेटी बेसुध पिता को पुकार रही है।

सहायक उपनिरीक्षक सौरभ राजपूत
विज्ञापन
विस्तार
रविवार रात नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर चंदनगांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। पांढुर्ना थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) सौरभ राजपूत (30 वर्ष) की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे राजपूत परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर पर पत्नी बेसुध है और 3 साल की मासूम बेटी लगातार पिता को पुकार रही है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे एएसआई सौरभ अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद सभी बाहर निकले। दोस्तों ने बाइक में पेट्रोल भरवाने का निर्णय लिया और आगे बढ़ गए, जबकि सौरभ पैदल ही सड़क पार कर आगे निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांप देखने रुके, उसी दौरान हुआ हादसा
सड़क किनारे मोहल्ले में कुछ लोग सांप मार रहे थे। सौरभ भी सड़क पार कर उनकी ओर बढ़ने लगे। तभी नागपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सौरभ उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- 22 सितंबर को थम जाएंगे इंदौर की कारों के पहिए? जानिए महापौर ने क्यों की ये बड़ी अपील
अस्पताल ले गए पर नहीं बच सके
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सौरभ को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि कार चालक की पहचान कर ली जाएगी और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद पर टिप्पणी के बाद थाने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, टीआई को हटाया; पुलिसकर्मी लाइन अटैच
घर में मातम
सौरभ राजपूत अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, बड़ा भाई और तीन साल की बेटी को छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई जालंधर में भारतीय वायुसेना में पदस्थ हैं, हादसे की खबर मिलते ही वह छिंदवाड़ा रवाना हो गए। घर पर हर कोई रो-रोकर बेहाल है। मासूम बेटी बार-बार ‘पापा कब आएंगे?’ पूछ रही है, जबकि पत्नी गहरे सदमे में है।
पूरे विभाग और शहर में शोक
सौरभ की मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग के साथ ही उनके परिचितों और रिश्तेदारों में गहरा शोक है। सभी का कहना है कि सौरभ मिलनसार और खुशमिजाज इंसान थे। परिवार और समाज दोनों में उनकी पहचान बहुत अच्छी थी।