सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Crime ›   Two accused of theft died in police custody, big tussle between police & people

हवालात में मिली मार से 2 के उड़े प्राण पखेरू, मुश्किल में खाकी

ब्यूरो/ अमर उजाला, पीलीभीत Updated Fri, 01 Apr 2016 04:04 PM IST
सार

  • चोरी के आरोप में धरे गए थे दो आरोपी, पुलिस को तस्करी का शक
  • जब पुलिस ले गई तब ठीक-ठाक थे दोनों, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे
  • पुलिसवालों पर आरोपियों की हत्या करने का आरोप, इलाके में हड़कंप
  • कोतवाल समेत 13 पुलिसवालों और एक डॉक्टर पर हत्या का मामला

विज्ञापन
Two accused of theft died in police custody, big tussle between police & people
हवालात में पिटाई से दो की मौत - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस ने चोरी में आरोपित बता कर मोहल्ला रजागंज के दो युवकों शकील अहमद और सद्दाम को बुधवार की रात घर से उठाया और थाने आते आते उनका अपराध नशीले पदार्थों की तस्करी में बदल गया। 

Trending Videos


लंबे समय तक जेल में रखने के इरादे से एनडीपीएस लगा कर पकड़े गए इन दोनों की असली खता तो जांच में ही सामने आएगी लेकिन अगले दिन सुबह ही उन्हें हवालात में मार दिया गया। मौत की वजह पर पर्दा पड़ा रहे इसलिए पूरा दिन बीत गया लेकिन उनका पोस्टमार्टम तक नहीं किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोहरी हत्या से गुस्साए लोगों ने कोतवाली घेरी तो सद्दाम की पत्नी की तहरीर पर आरोपी इंस्पेक्टर कोतवाली और दो सब इंस्पेक्टरों समेत 13 पुलिस वालों और एक सरकारी डॉक्टर के खिलाफ हत्या और हत्या के षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। 

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर कोतवाली, मुंशी और संतरी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ नगर चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया गया है।

गुस्साए घरवालों ने कराया पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज

Two accused of theft died in police custody, big tussle between police & people
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

सद्दाम की पत्नी के अनुसार उसके पति को पुलिस बुधवार की शाम चोरी करने के आरोप में घर से उठा ले गई थी। ऐसा ही कथन दूसरे मृतक शकील के परिवार का भी है। पुलिस ने दोनों को हवालात में बंद कर रखा था। हवालात में ही बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक दोनों युवकों की हालत बिगड़ गई। आननफानन में पुलिस वाले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब तक वहां इलाज शुरू हो पाता, दोनों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। 

सीएचसी के डॉक्टरों ने उनकी मौत की बात छिपाकर दोनों की हालत गंभीर बताते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। युवकों की मौत की सूचना पर उनके परिवारों में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली घेर ली। सूचना पर डीएम मासूम अली सरवर, डीआईजी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सद्दाम की पत्नी की तहरीर पर कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मियों और अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ हत्या और हत्या के षडयंत्र में शामिल होने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। 

मृतक परिवार के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

Two accused of theft died in police custody, big tussle between police & people
'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा' - फोटो : demo

सद्दाम चोरी के एक मुकदमे में वांछित था। सद्दाम और शकील अहमद बुधवार की शाम को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किए गए थे। दोनों की कैसे मौत हुई, इसका खुलासा जांच में होगा। कोतवाल शक्ति सिंह, घटना के समय कार्यालय में तैनात मुंशी और संतरी पहरा को निलंबित और कस्बे के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है। 

जांच में अगर अन्य पुलिस कर्मियों की लापरवाही पाई गई तब उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कुछ लोगों ने डॉक्टरों पर लाशें रेफर करने की जानकारी दी है। इसकी जांच के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा। -अनिल कुमार सिंह, एसपी
 
मामला गंभीर है। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक परिवार के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी तात्कालिक रूप से किसी स्वयंसेवी संस्थाओं से दिलाई जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी। - मासूम अली सरवर, जिलाधिकारी

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed