{"_id":"66dd8d8172976ad51400db62","slug":"jharkhand-hazaribagh-several-killed-injured-autorickshaw-plunges-into-gorge-after-being-hit-truck-news-updates-2024-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: हजारीबाग में ट्रक से टक्कर के बाद गहरे गड्ढे में गिरा ऑटोरिक्शा, दो की मौत; 11 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: हजारीबाग में ट्रक से टक्कर के बाद गहरे गड्ढे में गिरा ऑटोरिक्शा, दो की मौत; 11 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 08 Sep 2024 05:11 PM IST
सार
बताया गया है कि ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने रास्ते में ही कई और वाहनों को भी टक्कर मार दी। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग में रविवार को एक ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक ऑटोरिक्शा खाई में जा गिरा। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि यह गड्ढा 30 फीट गहरा था। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह 9.30 बजे के करीब दनुआ घाटी के करीब हुआ।
बताया गया है कि ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने रास्ते में ही कई और वाहनों को भी टक्कर मार दी। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह ऑटोरिक्शा बिहार जा रहा था। पुलिस का कहना है कि ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी, जिससे इसका संतुलन बिगड़ गया और यह गड्ढे में गिर गया। इसमें 13 लोग सवार थे।
घायलों को बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, गंभीर स्थिति होने के बाद इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
बताया गया है कि ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने रास्ते में ही कई और वाहनों को भी टक्कर मार दी। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह ऑटोरिक्शा बिहार जा रहा था। पुलिस का कहना है कि ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी, जिससे इसका संतुलन बिगड़ गया और यह गड्ढे में गिर गया। इसमें 13 लोग सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों को बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, गंभीर स्थिति होने के बाद इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।