सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   KL Rahul Open about pressures of IPL leadership and International cricket says captains are always questioned

KL Rahul: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल, कहां होता है अधिक दबाव? केएल राहुल ने दिया चौंकाने वाला जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 17 Nov 2025 02:34 PM IST
सार

राहुल ने कहा कि कप्तानों से उनके फैसलों के लिए लगातार सवाल पूछे जाते हैं, ऐसा कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं होता है, जहां कोच और चयनकर्ता खेल की बारीकियों को समझते हैं।

विज्ञापन
KL Rahul Open about pressures of IPL leadership and International cricket says captains are always questioned
केएल राहुल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल में खेलने की चुनौती के बारे में राय रखी है। राहुल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाए आईपीएल में अधिक दबाव होता है। राहुल का मानना है कि आईपीएल में कप्तान पर अधिक दबाव होता है। राहुल ने कहा कि आईपीएल में कप्तानों से उनके फैसलों के लिए लगातार सवाल पूछे जाते हैं, ऐसा कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं होता है, जहां कोच और चयनकर्ता खेल की बारीकियों को समझते हैं। 
Trending Videos

लखनऊ के साथ कार्यकाल चुनौतीपूर्ण रहा
लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान राहुल काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे। इस फ्रेंचाइजी के साथ पहले दो सीजन अच्छे रहे और टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ के सातवें स्थान पर रहने पर राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जब फ्रेंचाइजी के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, तो उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ मैदान पर तीखी बहस करते भी देखा गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

राहुल बोले- आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी ज्यादा थक जाता हूं
आईपीएल 2025 सीजन से पहले राहुल ने लखनऊ के साथ राहें जुदा कर ली थी और उन्हें मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल भले ही दिल्ली से जुड़े, लेकिन वह कप्तान नहीं बने और टीम की कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी गई। राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर मुझे जो सबसे ज्यादा मुश्किल लगा, वो था कई मीटिंग्स करना, कई रिव्यूज करना और मालिकाना स्तर पर स्पष्टीकरण देना। मुझे अहसास हुआ कि आईपीएल के अंत में मैं मानसिक और शारीरिक रूप से 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से भी ज्यादा थक जाता हूं।

उन्होंने कहा, कोचों और कप्तानों से लगातार कई सवाल पूछे जाते हैं। एक समय के बाद तो ऐसा लगता है जैसे आपसे पूछा जा रहा हो कि आपने ये बदलाव क्यों किया? उसे प्लेइंग इलेवन में क्यों खिलाया? ऐसा क्यों है कि विरोधी टीम 200 रन बना पाई और हम 120 रन भी नहीं बना पाए? उनके गेंदबाजों को ज्यादा स्पिन क्यों मिल रही है? ये ऐसे सवाल हैं जो हमसे साल भर कभी नहीं पूछे जाते, क्योंकि जो कोच होते हैं उन्हें पता होता है कि क्या हो रहा है। आप सिर्फ कोच और चयनकर्ताओं के प्रति जवाबदेह होते हैं जो सभी क्रिकेट खेल चुके हैं और खेल की बारीकियों को समझते हैं। आप चाहे कुछ भी करें चाहे कितनी भी तैयारियां करें खेल में जीत की कोई गारंटी नहीं होती। इसलिए, गैर-खेल पृष्ठभूमि वाले लोगों के लिए यह समझाना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed