{"_id":"691ae4fd8369f9aa0709de38","slug":"kl-rahul-open-about-pressures-of-ipl-leadership-and-international-cricket-says-captains-are-always-questioned-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KL Rahul: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल, कहां होता है अधिक दबाव? केएल राहुल ने दिया चौंकाने वाला जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
KL Rahul: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल, कहां होता है अधिक दबाव? केएल राहुल ने दिया चौंकाने वाला जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
राहुल ने कहा कि कप्तानों से उनके फैसलों के लिए लगातार सवाल पूछे जाते हैं, ऐसा कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं होता है, जहां कोच और चयनकर्ता खेल की बारीकियों को समझते हैं।
विज्ञापन
केएल राहुल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल में खेलने की चुनौती के बारे में राय रखी है। राहुल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाए आईपीएल में अधिक दबाव होता है। राहुल का मानना है कि आईपीएल में कप्तान पर अधिक दबाव होता है। राहुल ने कहा कि आईपीएल में कप्तानों से उनके फैसलों के लिए लगातार सवाल पूछे जाते हैं, ऐसा कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं होता है, जहां कोच और चयनकर्ता खेल की बारीकियों को समझते हैं।
Trending Videos
लखनऊ के साथ कार्यकाल चुनौतीपूर्ण रहा
लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान राहुल काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे। इस फ्रेंचाइजी के साथ पहले दो सीजन अच्छे रहे और टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ के सातवें स्थान पर रहने पर राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जब फ्रेंचाइजी के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, तो उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ मैदान पर तीखी बहस करते भी देखा गया था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान राहुल काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे। इस फ्रेंचाइजी के साथ पहले दो सीजन अच्छे रहे और टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ के सातवें स्थान पर रहने पर राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जब फ्रेंचाइजी के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, तो उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ मैदान पर तीखी बहस करते भी देखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल बोले- आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी ज्यादा थक जाता हूं
आईपीएल 2025 सीजन से पहले राहुल ने लखनऊ के साथ राहें जुदा कर ली थी और उन्हें मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल भले ही दिल्ली से जुड़े, लेकिन वह कप्तान नहीं बने और टीम की कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी गई। राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर मुझे जो सबसे ज्यादा मुश्किल लगा, वो था कई मीटिंग्स करना, कई रिव्यूज करना और मालिकाना स्तर पर स्पष्टीकरण देना। मुझे अहसास हुआ कि आईपीएल के अंत में मैं मानसिक और शारीरिक रूप से 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से भी ज्यादा थक जाता हूं।
आईपीएल 2025 सीजन से पहले राहुल ने लखनऊ के साथ राहें जुदा कर ली थी और उन्हें मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल भले ही दिल्ली से जुड़े, लेकिन वह कप्तान नहीं बने और टीम की कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी गई। राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर मुझे जो सबसे ज्यादा मुश्किल लगा, वो था कई मीटिंग्स करना, कई रिव्यूज करना और मालिकाना स्तर पर स्पष्टीकरण देना। मुझे अहसास हुआ कि आईपीएल के अंत में मैं मानसिक और शारीरिक रूप से 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से भी ज्यादा थक जाता हूं।
उन्होंने कहा, कोचों और कप्तानों से लगातार कई सवाल पूछे जाते हैं। एक समय के बाद तो ऐसा लगता है जैसे आपसे पूछा जा रहा हो कि आपने ये बदलाव क्यों किया? उसे प्लेइंग इलेवन में क्यों खिलाया? ऐसा क्यों है कि विरोधी टीम 200 रन बना पाई और हम 120 रन भी नहीं बना पाए? उनके गेंदबाजों को ज्यादा स्पिन क्यों मिल रही है? ये ऐसे सवाल हैं जो हमसे साल भर कभी नहीं पूछे जाते, क्योंकि जो कोच होते हैं उन्हें पता होता है कि क्या हो रहा है। आप सिर्फ कोच और चयनकर्ताओं के प्रति जवाबदेह होते हैं जो सभी क्रिकेट खेल चुके हैं और खेल की बारीकियों को समझते हैं। आप चाहे कुछ भी करें चाहे कितनी भी तैयारियां करें खेल में जीत की कोई गारंटी नहीं होती। इसलिए, गैर-खेल पृष्ठभूमि वाले लोगों के लिए यह समझाना मुश्किल है।