सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Harbhajan Singh furious over India's defeat, says Test cricket is being completely ruined

IND vs SA: भारत की हार पर बिफरे हरभजन, कहा- टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 17 Nov 2025 03:54 PM IST
सार

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।'

विज्ञापन
IND vs SA: Harbhajan Singh furious over India's defeat, says Test cricket is being completely ruined
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है - फोटो : ANI/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन्स जैसी कम तैयार और गेंदबाजों के लिए अत्यधिक अनुकूल पिच को ‘टेस्ट क्रिकेट का विनाश’ करार देते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति खिलाड़ियों के वास्तविक विकास में बाधा डालती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 30 रनों से हार गया और यह मुकाबला तीन दिन के अंदर ही समाप्त हो गया।
Trending Videos

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया बयान
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने जिस तरह का काम किया है, जिस तरह की पिचें इतने वर्षों से बनाई जा रही हैं, मैं उसे देखता आ रहा हूं। कोई इसके बारे में बात नहीं करता क्योंकि जब टीम जीत रही होती है तो सब ठीक लगता है। कोई विकेट ले रहा होता है और कोई विकेट लेकर महान बन रहा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'सबको लगता है कि सब ठीक चल रहा है'
उन्होंने कहा, 'ऐसे में सबको लगता है कि सब ठीक चल रहा है। यह चलन अभी से शुरू नहीं हुआ है। यह कई वर्षों से चला आ रहा है, और मुझे लगता है कि यह खेलने का गलत तरीका है।' इस मैदान पर 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के दौरान 13 विकेट झटकने वाले हरभजन ने कहा कि अब इस मुद्दे पर विचार करने का समय आ गया है क्योंकि ऐसी पिचें खिलाड़ियों के विकास में योगदान नहीं देतीं। उन्होंने कहा, 'आप किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, आप बस चक्की में बंधे बैल की तरह चक्कर लगा रहे हैं। आप जीत तो रहे हैं, लेकिन कोई वास्तविक लाभ नहीं है। एक क्रिकेटर के रूप में, आप आगे नहीं बढ़ रहे हैं।'

'ऐसी पिचें आपको कहां लेकर जा रही हैं'
भारत के लिए 103 टेस्ट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा, 'यह इस बात पर विचार करने का समय है कि ऐसी पिचें आपको कहां लेकर जा रही हैं। यहां आपके बल्लेबाजों को यह नहीं पता होता है कि रन कैसे बनाने है और वह ऐसे दिख रहे हैं जैसे उन्हें बल्लेबाजी करना ही नहीं आता।'

'लोग कौशल के कारण नहीं बल्कि पिच...'
उन्होंने कहा, 'ऐसे में एक सक्षम गेंदबाज और एक सक्षम बल्लेबाज में क्या फर्क रह जाता है। हालात इतने अनुकूल हो गए हैं कि लोग कौशल के कारण नहीं बल्कि पिच के कारण आउट हो रहे हैं। यह देखकर दुख होता है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जा रहा है। मुझे नहीं पता कि हम ऐसा क्यों कर रहे हैं।' भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच  22 नवंबर से खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed