{"_id":"691b0364d8694b3ea70a5eb2","slug":"pcb-handed-former-captain-sarfaraz-ahmed-full-responsibility-for-overseeing-pakistan-shaheens-under-19-teams-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"PCB: पाकिस्तान की ए और अंडर-टीमों की जिम्मेदारी संभालेंगे सरफराज अहमद, पीसीबी ने निदेशक नियुक्त किया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PCB: पाकिस्तान की ए और अंडर-टीमों की जिम्मेदारी संभालेंगे सरफराज अहमद, पीसीबी ने निदेशक नियुक्त किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:44 PM IST
सार
शाहीन और अंडर-19 टीमों के कोच, चयनकर्ता, सहयोगी स्टाफ के सदस्य अब सरफराज को रिपोर्ट करेंगे।
विज्ञापन
सरफराज अहमद
- फोटो : PCB
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) और अंडर-19 टीमों का निदेशक नियुक्त किया है। सरफराज पिछले साल से बोर्ड से जुड़े हुए हैं और अब दोनों टीमों से संबंधित सभी कार्यों का नेतृत्व करेंगे।
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, आप कह सकते हैं कि वह पाकिस्तान शाहीन और जूनियर टीम के निदेशक हैं और जरूरत पड़ने पर उनके साथ विदेश दौरे पर भी जाएंगे। सूत्र के अनुसार शाहीन और अंडर-19 टीमों के कोच, चयनकर्ता, सहयोगी स्टाफ के सदस्य अब सरफराज को रिपोर्ट करेंगे।
सूत्र ने कहा, वह दोनों टीमों के लिए कोच या सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में लिए गए किसी भी फैसले में शामिल होंगे।
Trending Videos
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, आप कह सकते हैं कि वह पाकिस्तान शाहीन और जूनियर टीम के निदेशक हैं और जरूरत पड़ने पर उनके साथ विदेश दौरे पर भी जाएंगे। सूत्र के अनुसार शाहीन और अंडर-19 टीमों के कोच, चयनकर्ता, सहयोगी स्टाफ के सदस्य अब सरफराज को रिपोर्ट करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्र ने कहा, वह दोनों टीमों के लिए कोच या सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में लिए गए किसी भी फैसले में शामिल होंगे।