{"_id":"691af4010b9b4d249301841a","slug":"ind-vs-sa-markram-thanks-lsg-for-retaining-him-in-the-team-says-aiming-for-better-performance-next-season-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: मार्करम ने टीम में बनाए रखने पर एलएसजी का जताया आभार, कहा- अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: मार्करम ने टीम में बनाए रखने पर एलएसजी का जताया आभार, कहा- अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:38 PM IST
सार
एलएसजी ने अगले महीने होने वाली छोटी नीलामी से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम को टीम में बरकरार किया है। मार्करम ने 2025 सत्र में 13 मैचों में 34.23 की औसत और 148.83 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों सहित 445 रन बनाए थे।
विज्ञापन
एडेन मार्करम
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम का मानना है कि आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) को चीजों को ज्यादा जटिल बनाने की जरूरत नहीं है और उन्हें अगले साल अहम मौकों को भुना कर जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
Trending Videos
एलएसजी ने अगले महीने होने वाली छोटी नीलामी से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम को टीम में बरकरार किया है। मार्करम ने 2025 सत्र में 13 मैचों में 34.23 की औसत और 148.83 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों सहित 445 रन बनाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ने एलएसजी के ‘एक्स’ पर साझा किये गए वीडियो में कहा, 'यह बहुत अच्छा है। मैंने पिछले साल लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लिया। मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाये और टीम के साथ कुछ महीने बिताए। ऐसे में मैं रिटेन किए जाने के लिए बहुत आभारी हूं और निश्चित रूप से उनके साथ एक और सत्र का इंतजार कर रहा हूं।' एलएसजी पिछले सत्र में छह जीत और आठ हार के साथ सातवें स्थान पर रही थी।
मार्करम ने अगले सत्र की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको एक टीम के रूप में वाकई अच्छा होना होगा। मुझे नहीं लगता कि पिछले सत्र में हम बहुत पीछे थे। हम अगर कुछ अहम मौके को भुनाने में सफल रहते तो नतीजे अलग होते।'
उन्होंने कहा, 'हम नॉकआउट में जगह बनाने के काफी करीब थे। ऐसे में किसी भी चीज को ज्यादा जटिल नहीं बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने जो अच्छा किया है, उसे दोहराने की कोशिश करनी चाहिए और कुछ और मुश्किल मौकों को अपने पक्ष में करना चाहिए।' मार्करम टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आयी दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा है।