{"_id":"691ad10ace53e892cc0df190","slug":"rajasthan-royals-announced-kumar-sangakkara-as-their-head-coach-for-the-ipl-2026-season-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: मिनी नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कसी कमर, संगकारा को बनाया मुख्य कोच; द्रविड़ की लेंगे जगह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: मिनी नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कसी कमर, संगकारा को बनाया मुख्य कोच; द्रविड़ की लेंगे जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:09 PM IST
सार
संगकारा 2021 से फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं और वह अब द्रविड़ की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। द्रविड़ ने इस साल अगस्त में अपना पद छोड़ा था। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं।
विज्ञापन
कुमार संगकारा
- फोटो : IPL
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कमर कस ली है। आगामी सत्र से पहले 16 दिसंबर को अबु धाबी में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है और इससे पहले राजस्थान ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। संगकारा राहुल द्रविड़ की जगह यह भूमिका निभाएंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के कुछ समय बाद अपना पद छोड़ दिया था।
Trending Videos
फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक भी हैं संगकारा
संगकारा 2021 से फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं और वह अब द्रविड़ की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। द्रविड़ ने इस साल अगस्त में अपना पद छोड़ा था। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं और वह अब एक बार फिर ये जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा आईपीएल 2026 में टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभाएंगे।
संगकारा 2021 से फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं और वह अब द्रविड़ की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। द्रविड़ ने इस साल अगस्त में अपना पद छोड़ा था। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं और वह अब एक बार फिर ये जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा आईपीएल 2026 में टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभाएंगे।
🚨 Official: Director of Cricket Kumar Sangakkara will also take charge as Head Coach for IPL 2026 pic.twitter.com/4IRWoQM3mj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 17, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ का कार्यकाल अचानक समाप्त हो गया, जो 2025 में लंबी अवधि के अनुबंध के साथ फ्रेंचाइजी में लौटे थे। टी20 विश्व कप विजेता पूर्व राष्ट्रीय कोच ने इस साल की शुरुआत में टीम के खराब प्रदर्शन की संरचनात्मक समीक्षा के बाद पद छोड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स का पिछले सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था तथा उसकी टीम 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में से केवल चार जीत के साथ नौवें स्थान पर रही थी।
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सत्र तक अपने कप्तान रहे संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके बदले में उसने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है। संगकारा की नियुक्ति की घोषणा रिटेंशन के तुरंत बाद की गई है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सत्र तक अपने कप्तान रहे संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके बदले में उसने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है। संगकारा की नियुक्ति की घोषणा रिटेंशन के तुरंत बाद की गई है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं।
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची:
रिटेन: यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन ड्री-प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेन मफाका, नांद्रे बर्गर
रिलीज: कुणाल सिंह राठौर, नीतीश राणा, संजू सैमसन (ट्रेड),वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय।
रिटेन: यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन ड्री-प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेन मफाका, नांद्रे बर्गर
रिलीज: कुणाल सिंह राठौर, नीतीश राणा, संजू सैमसन (ट्रेड),वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय।