सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 Blind Cricket World Cup: Kathua girl Anekha Devi stuns against Pakistan, India wins by eight wickets

T20 Blind Cricket World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ कठुआ की बेटी अनेखा ने मचाया धमाल, भारत आठ विकेट से जीता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 17 Nov 2025 05:33 PM IST
सार

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। बल्लेबाज अनेखा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए महज 34 गेंद पर 64 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे।

विज्ञापन
T20 Blind Cricket World Cup: Kathua girl Anekha Devi stuns against Pakistan, India wins by eight wickets
अनेखा देवी - फोटो : indusind_bank (instagram)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के अंतिम लीग मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत में कठुआ जिले के मशेड़ी गांव की रहने वाली अनेखा देवी ने 34 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच चुनी गईं अनेखा की आतिशी पारी की बदौलत भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
Trending Videos

महज 34 गेंदों में बनाए 64 रन 
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। बल्लेबाज अनेखा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए महज 34 गेंद पर 64 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे। इस वर्ल्ड कप में अनेखा देवी अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुई हैं। उन्होंने कई निर्णायक मुकाबले में टीम को संभाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिव्यांगता को लाचारी मानने के बजाय ताकत बनाया
बता दें कि कठुआ की बेटी अनेखा देवी 75 फीसदी दृष्टिबाधित हैं। पिता बिजली विभाग में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं। परिवार में चाचा और चचेरी बहन भी दृष्टिबाधित हैं। बचपन से ही खेल में रुचि रखने वाली अनेखा ने दिव्यांगता को लाचारी मानने के बजाय इसे अपनी ताकत बनाया।

चाचा ने पहचाना हुनर
जम्मू-कश्मीर में दृष्टिबाधित टीम न होने के चलते वह दिल्ली की तरफ से भारतीय टीम में शामिल हैं। दृष्टिबाधित अनेखा के चाचा अजय कुमार जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के महासचिव हैं। अजय ने ही भतीजी अनेखा को 18 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अनेखा को उन्होंने स्थानीय स्कूल से निकालकर जम्मू में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बने विशेष स्कूल में दाखिला कराया। जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की ब्लाइंड क्रिकेट टीम नहीं है। लिहाजा पुरुष टीम के साथ प्रशिक्षण करवाया और आज वह देश के लिए खेल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed