{"_id":"691adb2283eb4682ed04b65b","slug":"sourav-ganguly-has-advised-gautam-gambhir-to-recall-mohammed-shami-back-in-test-team-after-kolkata-test-loss-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mohammed Shami: 'शमी को टीम में वापस लाओ', पहले टेस्ट में हार के बाद इस पूर्व कप्तान ने कोच गंभीर को दी सलाह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Mohammed Shami: 'शमी को टीम में वापस लाओ', पहले टेस्ट में हार के बाद इस पूर्व कप्तान ने कोच गंभीर को दी सलाह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:52 PM IST
सार
शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। शमी आखिरी बार भारत के लिए 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लाल गेंद के प्रारूप में खेले थे।
विज्ञापन
सौरव गांगुली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को सलाह दी है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम और कोच गंभीर की आलोचना की जा रही है। गांगुली ने अब कोच को सलाह देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में शामिल करना चाहिए।
Trending Videos
15 साल में पहली बार अपनी ही धरती पर दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत
भारतीय टीम ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दम पर वापसी की और भारत को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 साल में पहली बार भारत को घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच गंवाना पड़ा।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दम पर वापसी की और भारत को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 साल में पहली बार भारत को घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच गंवाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शमी को नहीं चुने जाने पर हुआ था विवाद
शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। शमी आखिरी बार भारत के लिए 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लाल गेंद के प्रारूप में खेले थे। इसके बाद से वह टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना था कि फिटनेस के कारण शमी का चयन नहीं किया गया है।
शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। शमी आखिरी बार भारत के लिए 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लाल गेंद के प्रारूप में खेले थे। इसके बाद से वह टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना था कि फिटनेस के कारण शमी का चयन नहीं किया गया है।
गांगुली ने कहा कि गंभीर को शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शमी और स्पिनर मिलकर भारत को टेस्ट मैच जीता सकते हैं। गांगुली ने एक चैनल से कहा, मुझे गौतम बहुत पसंद हैं, उन्होंने 2011 और टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कुछ समय तक ऐसा करते रहेंगे, लेकिन उन्हें भारत की अच्छी पिचों पर खेलना होगा। उन्हें बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखना होगा। मुझे लगता है कि शमी भारतीय टीम में जगह बनाने के हकदार हैं। शमी और स्पिनर टेस्ट में जीत दिला सकते हैं।
गांगुली बोले- मैच खत्म करने की जल्दी नहीं करें गंभीर
घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद से शमी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने चार मैचों में 17.35 के औसत से 17 विकेट लिए हैं। गांगुली ने यह भी कहा कि गंभीर और भारतीय टीम प्रबंधन को अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए और पिच को खेल से दूर रखना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कोच से यह भी कहा कि उन्हें मैच जल्दी खत्म करने की कोशिश करने के बजाय पांच दिन में टेस्ट जीतने की कोशिश करनी चाहिए।
गांगुली ने कहा, अच्छे विकेटों पर खेलो। उम्मीद है गौतम गंभीर सुन रहे होंगे। उन्हें खेल से पिच को दूर रखना होगा क्योंकि अगर उनके बल्लेबाज 350-400 रन नहीं बना पाएंगे, तो वे टेस्ट मैच नहीं जीत पाएंगे। यही वजह है कि वे इंग्लैंड में जीते, क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने बोर्ड पर रन बनाए। उन्हें अच्छे विकेट पर खेलना होगा और अपने लोगों पर भरोसा करना होगा। टेस्ट मैच पांच दिन में जीतना होगा, तीन दिन में नहीं।
घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद से शमी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने चार मैचों में 17.35 के औसत से 17 विकेट लिए हैं। गांगुली ने यह भी कहा कि गंभीर और भारतीय टीम प्रबंधन को अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए और पिच को खेल से दूर रखना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कोच से यह भी कहा कि उन्हें मैच जल्दी खत्म करने की कोशिश करने के बजाय पांच दिन में टेस्ट जीतने की कोशिश करनी चाहिए।
गांगुली ने कहा, अच्छे विकेटों पर खेलो। उम्मीद है गौतम गंभीर सुन रहे होंगे। उन्हें खेल से पिच को दूर रखना होगा क्योंकि अगर उनके बल्लेबाज 350-400 रन नहीं बना पाएंगे, तो वे टेस्ट मैच नहीं जीत पाएंगे। यही वजह है कि वे इंग्लैंड में जीते, क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने बोर्ड पर रन बनाए। उन्हें अच्छे विकेट पर खेलना होगा और अपने लोगों पर भरोसा करना होगा। टेस्ट मैच पांच दिन में जीतना होगा, तीन दिन में नहीं।