{"_id":"6919fd739cf468ca33028db6","slug":"ind-vs-sa-test-shubman-gill-discharged-from-hospital-know-details-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shubman Gill: कोलकाता में चोटिल हुए गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, गुवाहाटी टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shubman Gill: कोलकाता में चोटिल हुए गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, गुवाहाटी टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 16 Nov 2025 10:06 PM IST
सार
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल जाकर गिल से मुलाकात की। भारत को ईडन गार्डन्स की चुनौतीपूर्ण पिच पर 30 रन की हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ मेहमान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
Trending Videos
दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय
गिल को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी उपलब्ध नहीं थे, जब भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई। टीम प्रबंधन ने गिल की फिटनेस पर नजर बनाए रखी है, लेकिन यह अभी तय नहीं है कि वे 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। भारतीय टीम मंगलवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।
गिल को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी उपलब्ध नहीं थे, जब भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई। टीम प्रबंधन ने गिल की फिटनेस पर नजर बनाए रखी है, लेकिन यह अभी तय नहीं है कि वे 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। भारतीय टीम मंगलवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे दो सत्र भी नहीं टिक सकी भारतीय टीम
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे समय संघर्ष करते नजर आए और पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर सके।
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे समय संघर्ष करते नजर आए और पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर सके।
2010 के बाद भारतीय जमीन पर द.अफ्रीका ने जीता टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करना विशेष है। उसने इस मैच से पहले आखिरी बार भारतीय जमीन पर फरवरी 2010 में टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त टीम ने भारत को पारी और छह रनों से हराया था। इसके बाद उसने भारत के खिलाफ भारत में आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारतीय टीम ने सात मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। लेकिन बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने इस तिलिस्म को तोड़ा और 15 वर्षों का सूखा समाप्त करने में सफल रही।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करना विशेष है। उसने इस मैच से पहले आखिरी बार भारतीय जमीन पर फरवरी 2010 में टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त टीम ने भारत को पारी और छह रनों से हराया था। इसके बाद उसने भारत के खिलाफ भारत में आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारतीय टीम ने सात मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। लेकिन बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने इस तिलिस्म को तोड़ा और 15 वर्षों का सूखा समाप्त करने में सफल रही।