IND vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया, बढ़त लेने के बावजूद हारी मेजबान टीम
{"_id":"69193b9b69c47d5d8100521c","slug":"india-vs-south-africa-live-cricket-score-ind-vs-sa-2025-1st-test-day-3-match-at-eden-gardens-stadium-update-2025-11-16","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया, बढ़त लेने के बावजूद हारी मेजबान टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 16 Nov 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
IND vs SA 1st Test Day 3: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रन पर ढेर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका टीम
- फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:12 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत को मिली हार
दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हराया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दम पर वापसी की और भारत को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए जो 31 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने केशव महाराज पर लगातार चौके-छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाने की कोशिश भी की, लेकिन खराब शॉट खेलकर वह पवेलियन लौट गए और फिर केशव ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी ढेर कर दी। भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं करने उतरे।
भारत के लिए वाशिंगटन और अक्षर के अलावा रवींद्र जडेजा ने 18, ध्रुव जुरेल ने 13, ऋषभ पंत ने 2, केएल राहुल ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन हार्मर ने चार विकेट लिए, जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एडेन मार्करम को एक विकेट मिला।
02:08 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत को बड़ा झटका
भारत को अक्षर पटेल के रूप में बड़ा झटका लगा है। अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने केशव महाराज के ओवर में 16 रन बना लिए थे, लेकिन ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। अक्षर 17 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत को अब जीत के लिए 31 रन बनाने हैं।02:01 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत की पारी लड़खड़ाई
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी लड़खड़ा गई है। भारत ने 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट 77 रन पर गंवा दिए हैं। भारत को अब 47 रन और बनाने हैं।01:49 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: वाशिंगटन पवेलियन लौटे
एडेन मार्करम ने वाशिंगटन सुंदर को आउट कर भारत को छठा झटका दिया है। वाशिंगटन 92 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की स्थिति अच्छी नहीं चल रही है। टीम को हालांकि अब जीत के लिए 52 रन बनाने हैं।01:37 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत को पांचवां झटका
भारत को रवींद्र जडेजा के रूप में पांचवां झटका लगा है। जडेजा को हार्मर ने अपना शिकार बनाया। जडेजा वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन 18 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 64 रन बना लिए हैं और अब उसे 60 रन और बनाने हैं।01:19 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत के 50 रन पूरे
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारत को अब जीत के लिए 73 रन और बनाने हैं। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:05 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: पंत पवेलियन लौटे
सिमोन हार्मर ने ऋषभ पंत को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी लड़खड़ा गई है और अब पंत भी पवेलियन लौट गए हैं। पंत दो रन बनाकर आउट हुए। भारत को अब जीत के लिए 86 रन बनाने हैं।12:43 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत को तीसरा झटका
भारत को ध्रुव जुरेल के रूप में तीसरा झटका लगा है। जुरेल 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जुरेल और वाशिंगटन के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन हार्मर ने इसे तोड़ा।12:37 PM, 16-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत की पारी संभली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद जुरेल और वाशिंगटन ने भारत की पारी को संभाले रखा है। भारत का स्कोर 30 रन के पार पहुंच गया है और अब उसे जीत के लिए 92 रन बनाने हैं।12:12 PM, 16-Nov-2025