WTC Points Table: पहले टेस्ट में हार से भारत को हुआ नुकसान, चौथे स्थान पर खिसका; दूसरे नंबर पर आया द. अफ्रीका
ICC WTC 2025-27 Points Table Update : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में नुकसान हुआ है। टीम चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
विस्तार
चौथे पायदान पर फिसला भारत
इस हार से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 साल में पहली बार घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम चौथे पायदान पर खिसक गई। आठ मैचों में ह उनकी तीसरी हार है। उनके खाते में 52 अंक हैं और अंक प्रतिशत 54.17 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 24 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया। शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खाते में 36 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 100 है। वहीं, तीसरे पायदान पर श्रीलंका (16 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत) है।
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे समय संघर्ष करते नजर आए और पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर सके।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करना विशेष है। उसने इस मैच से पहले आखिरी बार भारतीय जमीन पर फरवरी 2010 में टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त टीम ने भारत को पारी और छह रनों से हराया था। इसके बाद उसने भारत के खिलाफ भारत में आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारतीय टीम ने सात मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। लेकिन बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने इस तिलिस्म को तोड़ा और 15 वर्षों का सूखा समाप्त करने में सफल रही।