सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Gautam Gambhir, Ajit Agarkar Questioned After India’s Loss To South Africa: Venkatesh Prasad Slams

IND vs SA: 'चयन में स्पष्टता की कमी', भारत की करारी हार के बाद इस दिग्गज ने कोच गंभीर-अजीत अगरकर पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 17 Nov 2025 08:33 AM IST
सार

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने सीधे तौर पर कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को जिम्मेदार ठहराया। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट रिकॉर्ड लगातार चर्चा में रहा है।

विज्ञापन
Gautam Gambhir, Ajit Agarkar Questioned After India’s Loss To South Africa: Venkatesh Prasad Slams
गंभीर और अगरकर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को तीसरे दिन ही करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबला भारत ने पहले दो दिनों में अपने पक्ष में जरूर मोड़ा था, लेकिन तीसरे दिन टीम पूरी तरह बिखर गई। 124 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत मात्र 93 पर ऑल आउट हो गया। इस हार के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टीम मैनेजमेंट और चयन समिति पर सवाल खड़े किए।
Trending Videos

वेंकटेश प्रसाद का चयनकर्ताओं और गंभीर पर हमला
प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'हम सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार रहे हैं, लेकिन इस तरह की प्लानिंग के साथ हम खुद को शीर्ष टेस्ट टीम नहीं कह सकते। चयन में स्पष्टता की कमी और ओवर-टैक्टिकल सोच टीम को नुकसान पहुँचा रही है। पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं।'

उन्होंने सीधे तौर पर कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को जिम्मेदार ठहराया। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट रिकॉर्ड लगातार चर्चा में रहा है। प्रसाद के अनुसार टीम में बिना ठोस योजना के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे स्थिरता प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें
भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। पहली पारी में तीन गेंद खेलकर ही गर्दन में चोट के चलते रिटायर हर्ट हुए गिल को अस्पताल ले जाया गया। टीम की बल्लेबाजी पहले से ही दबाव में थी, और कप्तान की अनुपस्थिति ने स्थिति और कठिन बना दी।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स बने जीत के हीरो
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे बड़ा अंतर उनके स्पिनर्स ने पैदा किया। साइमन हार्मर ने मैच में कुल आठ विकेट लिए (दोनों पारियों में चार-चार विकेट)। दूसरी ओर, केशव महाराज ने दूसरी पारी में दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। उनकी गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों को कभी संभलने ही नहीं दिया और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी।

तेम्बा बावुमा की जुझारू पारी
दूसरी पारी में जब दक्षिण अफ्रीका 91/7 पर संघर्ष कर रहा था, तब कप्तान तेम्बा बावुमा ने 55 रन* की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर (153) तक पहुंचाया। उनकी यह पारी मैच में निर्णायक साबित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed