IND A vs PAK A: राइजिंग स्टार एशिया कप में कैच पर विवाद, अंपायर से गर्मा गई बहस, MCC के नए नियम ने बढ़ाई उलझन
मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को पूरा यकीन था कि ये वैध कैच है, लेकिन तीसरे अंपायर ने लंबी समीक्षा के बाद बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया। इस फैसले को देखकर भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए।
विस्तार
मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को पूरा यकीन था कि ये वैध कैच है, लेकिन तीसरे अंपायर ने लंबी समीक्षा के बाद बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया। इस फैसले को देखकर भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए और कप्तान जितेश शर्मा ने ऑन-फील्ड अंपायरों से बहस भी की। सबसे अजीब बात यह रही कि अंपायर ने आउट न देने के बाद उसे छक्का भी घोषित नहीं किया। इससे खिलाड़ियों और दर्शकों की उलझन और बढ़ गई।
It was all happening in Qatar 👀 And things got pretty heated in the middle...
— Sony LIV (@SonyLIV) November 16, 2025
Watch India A take on Pakistan A in #AsiaCupRisingStars2025 - LIVE NOW on #SonyLIV and #SonySportsNetwork TV channels 📺 pic.twitter.com/OZ56KQYxf0
यह फैसला एमसीसी के उस नए नियम के आधार पर दिया गया, जिसे हाल ही में लागू किया गया है और जिसका उद्देश्य बाउंड्री के पास होने वाले रिले कैच को अधिक स्पष्टता देना है। एमसीसी के मुताबिक, यदि कोई फिल्डर हवा में रहते हुए गेंद को छूकर बाउंड्री के बाहर चला जाता है, तो दूसरी बार गेंद को छूने या कैच पूरा करने से पहले उसका शरीर पूरी तरह मैदान के अंदर होना चाहिए। नियम यह भी कहता है कि रिले कैच के समय यदि कोई फिल्डर बाउंड्री के बाहर गया है, तो कैच पूरा होने से पहले उसे मैदान की सीमा के भीतर लौटना अनिवार्य है।
Wasn’t Maaz Sadaqat clearly out here?
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) November 16, 2025
- And 3rd umpire gave this not out, crazy umpiring in Emerging Asia Cup, Indian players are unhappy with this. pic.twitter.com/MtKrpoK1QZ
Believe Nehal Wadhera, threw back the ball in time towards Naman Dhir. Poor umpiring that. Even Sadaqat had almost walked off, and the new batsman had come out in the middle.
— Spandan Roy (@talksports45) November 16, 2025
Drama at the middle.
— AnuP 🇮🇳 (@anupsjaiswal) November 16, 2025
Maaz Sadaqat given a benefit out of pure bias by third umpire.
It was a clear clear clear catch.
How is that a Not Out? What are the new rules @ICC?#INDvsPAK#INDvPAK #asiacup2025 #RisingStars
इस मामले में वढेरा ने गेंद को बाउंड्री के पास संभाला, लेकिन बाहर जाते समय उन्होंने मैदान के अंदर वापस कदम नहीं रखा था जब तक नमन धीर ने कैच पूरा नहीं किया। एमसीसी के नए नियम के मुताबिक, यही कारण तीसरे अंपायर के नॉट आउट निर्णय का आधार बना। नए नियम के अनुसार अब गेंद को छूने वाले हर खिलाड़ी को जमीन छूना होता है। इसका मतलब:
-
कोई भी फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में रहते हुए गेंद को एक बार छू सकता है।
-
लेकिन उस स्पर्श के बाद उसे मैदान के भीतर उतरना और गेंद डेड होने तक वहीं रहना जरूरी है।
-
अगर वह उसी खेल के दौरान दोबारा बाहर जमीन छू लेता है, तो गेंद को बाउंड्री पार मान लिया जाएगा।
क्या वढेरा–धीर की रिले कैच वैध थी?
नेहल वढेरा ने पहली बार गेंद को तब छुआ जब वह बाउंड्री के बाहर हवा में थे। गेंद को वापस अंदर मारने के बाद वे बाउंड्री के बाहर ही जमीन पर उतरे, अंदर नहीं। नियम 19.5.2.1 के मुताबिक, जब कोई फील्डर हवा में बाउंड्री लाइन के बाहर रहते हुए गेंद को छुए और उसके बाद फिर से बाहर ही जमीन पर उतरे, तो गेंद उसी क्षण बाउंड्री मान ली जाती है। इसलिए, भले ही नमन धीर ने बाद में सीमा रेखा के भीतर साफ कैच पकड़ लिया हो, लेकिन गेंद पहले ही बाउंड्री के पार जा चुकी थी, क्योंकि वढेरा बाउंड्री के बाहर जमीन पर उतरे थे। इसी कारण थर्ड अंपायर का नॉटआउट का फैसला नए नियम के अनुसार सही था।
Wasn’t Maaz Sadaqat clearly out here?
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) November 16, 2025
- And 3rd umpire gave this not out, crazy umpiring in Emerging Asia Cup, Indian players are unhappy with this. pic.twitter.com/MtKrpoK1QZ
How is maaz sadaqat not out? Is there any change in boundary catch rules?
— Idrees Mubarik (@doc_hormone) November 16, 2025
It definitely feels like IND A vs PAK A needs a serious look at the umpiring today.
— Mishra ji 😎 (@Mishrrajee) November 16, 2025
First, Ashutosh Sharma’s clear NOT OUT was wrongly given out… and now a clean catch is being called not out.
These kinds of decisions can change the whole match.#INDAvsPAKA
न तो छह रन मिले, न ही एक रन...
हालांकि, विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि यह चर्चा हो रही है कि वढेरा ने गेंद कब छोड़ा...बाउंड्री के अंदर रहते हुए या बाहर। मामला और उलझ गया क्योंकि पाकिस्तान-ए टीम को न तो छह रन मिले, न एक रन, क्योंकि बैटर क्रीज पार नहीं कर पाए। इस अप्रत्याशित फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए सादाकत ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया, जो उनका सीनियर टीम 2022 के बाद से नहीं कर पाई है।
इस घटना ने मैच का माहौल तनावपूर्ण कर दिया। भारतीय खिलाड़ी अपने आप को सही मानते रहे, जबकि अंपायर नियमों के आधार पर निर्णय देते दिखे। भारत को इस मैच में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 19 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 13.2 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।