{"_id":"691ada07ee3915e1d40f6f54","slug":"sourav-ganguly-raises-sharp-questions-over-eden-pitch-sends-clear-message-to-gautam-gambhir-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: 'अच्छी पिच पर टेस्ट जीतने की कोशिश करें, तीन दिन में नहीं'; गांगुली ने गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: 'अच्छी पिच पर टेस्ट जीतने की कोशिश करें, तीन दिन में नहीं'; गांगुली ने गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने गंभीर और टीम मैनेजमेंट को खास सलाह दी है।
विज्ञापन
गांगुली का गंभीर को सीधा संदेश
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। तेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने सिर्फ 123 रन का लक्ष्य बचाकर 30 रन से जीत दर्ज की। मैच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अत्यधिक मदद मिली, जिससे पिच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हालांकि पिच पर सवाल उठाने से इनकार किया और कहा कि विकेट वैसा ही था जैसा टीम चाहती थी और अब इस पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने गंभीर और टीम मैनेजमेंट को खास सलाह दी है। गांगुली ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को इतना एकतरफा पिच बनाने की जरूरत नहीं थी। भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपने तेज गेंदबाजों पर भी भरोसा रखना चाहिए।
Trending Videos
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हालांकि पिच पर सवाल उठाने से इनकार किया और कहा कि विकेट वैसा ही था जैसा टीम चाहती थी और अब इस पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने गंभीर और टीम मैनेजमेंट को खास सलाह दी है। गांगुली ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को इतना एकतरफा पिच बनाने की जरूरत नहीं थी। भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपने तेज गेंदबाजों पर भी भरोसा रखना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांगुली का बड़ा खुलासा
इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने बताया कि कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने ही क्यूरेटर से इस तरह की पिच तैयार करवाने को कहा था। गांगुली ने कहा, 'इसमें कोई विवाद नहीं है। यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पिच नहीं थी, लेकिन भारत को 120 रन तो हासिल कर लेने चाहिए थे। गंभीर ने खुद कहा था कि उन्हें ऐसी ही पिच चाहिए और उन्होंने क्यूरेटर को निर्देश भी दिए।' कोच गंभीर की देखरेख में भारतीय टीम ने एक बार फिर वही गलती जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान की थी। तब भी भारत ने तीनों मैच में स्पिन की मददगार पिच बनवाई थी और टीम इंडिया सीरीज 3-0 से हार गई थी। टीम इंडिया ने उस सीरीज से कुछ नहीं सीखा और पिछले छह घरेलू टेस्ट में से चौथे में हार मिली।
इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने बताया कि कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने ही क्यूरेटर से इस तरह की पिच तैयार करवाने को कहा था। गांगुली ने कहा, 'इसमें कोई विवाद नहीं है। यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पिच नहीं थी, लेकिन भारत को 120 रन तो हासिल कर लेने चाहिए थे। गंभीर ने खुद कहा था कि उन्हें ऐसी ही पिच चाहिए और उन्होंने क्यूरेटर को निर्देश भी दिए।' कोच गंभीर की देखरेख में भारतीय टीम ने एक बार फिर वही गलती जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान की थी। तब भी भारत ने तीनों मैच में स्पिन की मददगार पिच बनवाई थी और टीम इंडिया सीरीज 3-0 से हार गई थी। टीम इंडिया ने उस सीरीज से कुछ नहीं सीखा और पिछले छह घरेलू टेस्ट में से चौथे में हार मिली।
'गंभीर को कुछ चीजें बदलनी होंगी'
मैच के बाद गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना था कि पिच ठीक वैसी ही थी जैसी भारतीय टीम चाहती थी, लेकिन गांगुली इससे सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा, 'मैं गंभीर का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड, वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन हमें अच्छी, संतुलित पिचों पर खेलना चाहिए।' गांगुली ने गंभीर को यह भी सलाह दी कि वे अपने गेंदबाजों पर भरोसा रखें, खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे मैच-विनर्स पर। उन्होंने कहा, 'बुमराह, सिराज और शमी पर विश्वास रखना चाहिए। हमारे स्पिनर भी टेस्ट जिताते हैं। पिच को इतना एकतरफा बनाने की जरूरत नहीं है।'
मैच के बाद गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना था कि पिच ठीक वैसी ही थी जैसी भारतीय टीम चाहती थी, लेकिन गांगुली इससे सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा, 'मैं गंभीर का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड, वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन हमें अच्छी, संतुलित पिचों पर खेलना चाहिए।' गांगुली ने गंभीर को यह भी सलाह दी कि वे अपने गेंदबाजों पर भरोसा रखें, खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे मैच-विनर्स पर। उन्होंने कहा, 'बुमराह, सिराज और शमी पर विश्वास रखना चाहिए। हमारे स्पिनर भी टेस्ट जिताते हैं। पिच को इतना एकतरफा बनाने की जरूरत नहीं है।'
'टेस्ट मैच पांच दिन में जीतें, तीन दिन में नहीं'
गांगुली ने अंत में गंभीर को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'टेस्ट मैच पांच दिनों में जीतें, तीन दिनों में नहीं।' गांगुली के इस बयान से यह साफ है कि वे चाहते हैं कि भारत ऐसी पिचों पर खेले जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को बराबर मौका मिले, ताकि खेल रोमांचक बने और टीम संतुलित परिस्थितियों में जीतना सीखे।
गांगुली ने अंत में गंभीर को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'टेस्ट मैच पांच दिनों में जीतें, तीन दिनों में नहीं।' गांगुली के इस बयान से यह साफ है कि वे चाहते हैं कि भारत ऐसी पिचों पर खेले जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को बराबर मौका मिले, ताकि खेल रोमांचक बने और टीम संतुलित परिस्थितियों में जीतना सीखे।