{"_id":"6919f5ccc6b38aec710075d7","slug":"ind-a-vs-sa-a-indian-a-team-won-2nd-unofficial-odi-against-south-africa-a-lead-2-0-in-series-match-report-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND A vs SA A: दूसरे अनौपचारिक वनडे में भारत ने द. अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND A vs SA A: दूसरे अनौपचारिक वनडे में भारत ने द. अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:33 PM IST
सार
भारत ए ने रविवार को खेले गए दूसरे अनौपचारिक वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
विज्ञापन
ऋतुराज गायकवाड़
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत ए ने रविवार को खेले गए दूसरे अनौपचारिक वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर निशांत सिंधु की घातक गेंदबाजी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
भारत ने नौ विकेट से जीता दूसरा वनडे
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की टीम भारत ए के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 20.3 ओवर में मात्र 132 रन पर सिमट गई। भारत ए की ओर से हर्षित राणा ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि निशांत सिंधु ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने धमाकेदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए और गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। अभिषेक, लुथो सिपामला की गेंद पर कैच आउट हुए, लेकिन तब तक टीम मजबूत स्थिति में आ चुकी थी।
गायकवाड़ चमके
ऋतुराज गायकवाड़ ने 68 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान तिलक वर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने टीम को 27.5 ओवर में 135 रन तक पहुंचाकर मुकाबला एकतरफा बना दिया। गायकवाड़ ने ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रयन की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से विकेटकीपर रिवाल्डो मूनसामी 33 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए। इस जीत के साथ भारत ए ने सीरीज अपने नाम कर ली है और तीसरा मैच केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।
Trending Videos
भारत ने नौ विकेट से जीता दूसरा वनडे
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की टीम भारत ए के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 20.3 ओवर में मात्र 132 रन पर सिमट गई। भारत ए की ओर से हर्षित राणा ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि निशांत सिंधु ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने धमाकेदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए और गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। अभिषेक, लुथो सिपामला की गेंद पर कैच आउट हुए, लेकिन तब तक टीम मजबूत स्थिति में आ चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गायकवाड़ चमके
ऋतुराज गायकवाड़ ने 68 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान तिलक वर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने टीम को 27.5 ओवर में 135 रन तक पहुंचाकर मुकाबला एकतरफा बना दिया। गायकवाड़ ने ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रयन की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से विकेटकीपर रिवाल्डो मूनसामी 33 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए। इस जीत के साथ भारत ए ने सीरीज अपने नाम कर ली है और तीसरा मैच केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।