सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND-A vs PAK-A: Viral Video Exposes False Claims About Handshake, Pakistan Fans’ Narrative Falls Apart

IND-A vs PAK-A: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ, PAK फैंस के झूठे दावों की खुली पोल, वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 17 Nov 2025 11:17 AM IST
सार

हैंडशेक विवाद पर फैली अफवाह को वीडियो ने साफ कर दिया है भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ मिलाने की कोई कोशिश नहीं की, और पूरा दावा केवल सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस के द्वारा फैलाया गया झूठ था।

विज्ञापन
IND-A vs PAK-A: Viral Video Exposes False Claims About Handshake, Pakistan Fans’ Narrative Falls Apart
राइजिंग स्टार्स एशिया कप - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राइजिंग स्टार एशिया कप में भारत-ए और पाकिस्तान-ए (पाकिस्तान शाहीन्स) के बीच हुए मुकाबले ने सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, यह मैच भारतीय टीम के लिए आठ विकेट की हार के साथ समाप्त हुआ, लेकिन हैंडशेक विवाद एक बार फिर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना।
Trending Videos

पाकिस्तानी फैंस का झूठा दावा
मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तान टीम की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस क्लेम को कई पाकिस्तानी फैन पेजेज ने बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया। हालांकि, यह दावा पूरी तरह गलत निकला।

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो ने खोली सच्चाई
सोशल मीडिया पर सामने आए एक स्पष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान-ए के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ आपस में हाथ मिलाते दिखाई देते हैं। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी कहीं पास भी नहीं खड़े थे, और न ही उन्होंने हैंडशेक के लिए आगे बढ़ने की कोई कोशिश की। इससे यह साफ होता है कि भारतीय खिलाड़ी मैदान के दूसरे हिस्से में थे और दो टीमों के बीच हैंडशेक की कोई पहल नहीं हुई। इस तरह वायरल दावा झूठा साबित हुआ।
 


 

टॉस के समय भी नहीं मिला हाथ
यह विवाद अचानक नहीं उठा। इससे पहले भी, टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। भारत ने आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के दौरान बने रिवाज को ही आगे बढ़ाया है। यह दिखाता है कि भारत पाकिस्तान से औपचारिक दूरी बनाए हुए हैं।

पाकिस्तान-ए ने जीता मुकाबला
मैच में पाकिस्तान के ओपनर माज सदाकत पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 79 रन की पारी खेली। इसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी लिए। उनके ऑल-राउंड खेल ने भारत की उम्मीदों को शुरुआत से ही कमजोर कर दिया। पाकिस्तान ने 137 के लक्ष्य को सिर्फ 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान का पहला विकेट 55 रन पर गिरा, जबकि दूसरा 82 पर। इससे पहले टीम इंडिया युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी के 28 गेंद में 45 रन और नमन धीर के 20 गेंद में 35 रन के दम पर 19 ओवर में 136 रन ही बना सकी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed