{"_id":"6919e379c35f75a93a0508b6","slug":"ind-vs-sa-test-sourav-ganguly-anil-kumble-cheteshwar-pujara-gautam-gambhir-reactions-on-kolkata-test-2025-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: भारत की करारी हार पर बिफरे गांगुली-कुंबले जैसे दिग्गज, पिच से लेकर रणनीति तक पर उठे गंभीर सवाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: भारत की करारी हार पर बिफरे गांगुली-कुंबले जैसे दिग्गज, पिच से लेकर रणनीति तक पर उठे गंभीर सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 16 Nov 2025 08:15 PM IST
सार
भारत की दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की हार ने भारतीय क्रिकेट में पिच और बैटिंग अप्रोच को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। देश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने एकजुट होकर टीम प्रबंधन की पिच नीति और बल्लेबाजी की मानसिकता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आइये देखते हैं...
विज्ञापन
1 of 7
कोलकाता टेस्ट में भारत की हार पर दिग्गजों की राय
- फोटो : ANI
भारत की दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की हार ने भारतीय क्रिकेट में पिच और बैटिंग अप्रोच को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया और भारतीय बल्लेबाज 124 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 पर ढेर हो गए। इसके बाद देश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने एकजुट होकर टीम प्रबंधन की पिच नीति और बल्लेबाजी की मानसिकता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आइये देखते हैं...
Trending Videos
2 of 7
सौरव गांगुली
- फोटो : ANI
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोच गौतम गंभीर को खुलकर सलाह देते हुए कहा कि भारत को जीत के लिए रैंक टर्नर पिचों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। गांगुली ने कहा कि भारत ने इंग्लैंड में इसलिए अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए थे, और उसी अप्रोच की अब भारत को घर पर भी जरूरत है। उन्होंने कहा, 'गंभीर को विकेट को गेम से बाहर करना होगा और भारत जैसी बॉलिंग अटैक वाली टीम को स्पोर्टिंग और ट्रू पिचों पर ही खेलना चाहिए ताकि टेस्ट मैच पांच दिन तक चलें और टीम का कौशल सामने आए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
चेतेश्वर पुजारा
- फोटो : ANI
गांगुली की बात से मिलता-जुलता नजरिया चेतेश्वर पुजारा का भी रहा। पुजारा ने चेताया कि भारत पिछले 3–4 साल से लगातार रैंक टर्नर पिचें तैयार कर रहा है, जिससे मैच तीन दिन में खत्म हो जाते हैं और बल्लेबाजों की तकनीक से ज्यादा किस्मत काम करती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी टेस्ट पिच वह होती है, जिस पर पहली पारी में 300–350 रन बन सकें और धीरे-धीरे टेस्ट पांचवें दिन की ओर बढ़े। पुजारा ने इस प्रवृत्ति को भारतीय क्रिकेट के लिए खतरनाक बताया और कहा कि ऐसी पिचों पर बल्लेबाजों की मेहनत बेकार जाती है और गेंदबाज भी अपने कौशल का पूरा उपयोग नहीं कर पाते। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की शॉट चयन और डिफेंस पर भी सवाल उठाए, और तेम्बा बावुमा का उदाहरण देते हुए कहा कि मजबूत डिफेंस ही स्पिन पर टिकने का मूल आधार है।
4 of 7
डेल स्टेन
- फोटो : ANI
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन ने गंभीर के उस बयान पर कड़ा रिएक्शन दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पिच में कोई डेमन नहीं थे। स्टेन ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि उन्होंने पिच पर कई डेमन देखे, कभी गेंद दो फीट घूम रही थी और कभी स्किड होकर पैड से टकरा रही थी, जो बल्लेबाज के लिए लगभग असंभव स्थिति पैदा कर रहा था। स्टेन का मानना है कि कोई भी टेस्ट मैच अगर तीन दिन में खत्म हो जाए, तो यह साफ संकेत है कि पिच में कुछ गड़बड़ है और बल्लेबाजों के पास रन बनाने का विकल्प ही नहीं बचता।
विज्ञापन
5 of 7
अनिल कुंबले
- फोटो : ANI
पूर्व मुख्य कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी गंभीर की पिच नीति पर सवाल उठाए। कुंबले ने कहा कि वह गंभीर के इस दावे से कन्फ्यूज हैं कि टीम ने ऐसी ही पिच मांगी थी। उन्होंने एडेन गार्डन्स की ऐतिहासिक पिचों का हवाला देते हुए कहा कि यह मैदान हमेशा स्पोर्टिंग विकेट के लिए जाना जाता रहा है और इस बार की पिच उसकी परंपरा के बिलकुल खिलाफ थी। कुंबले ने इंग्लैंड सीरीज की याद दिलाते हुए कहा कि युवा भारतीय टीम ने कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन लड़ाई लड़ी थी, इसलिए उन्हें ऐसी विकेटों पर ही आगे बढ़ने देना चाहिए जो स्किल को निखारें, न कि ऐसी जिस पर बल्लेबाज़ 100 बनाने का भरोसा ही खो दें।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।