{"_id":"58a853ea4f1c1b0970d83d80","slug":"tejasvi-said-modi-have-go-to-through-lie-detector-test","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी का हो लाई डिटेक्टर टेस्ट: तेजस्वी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी का हो लाई डिटेक्टर टेस्ट: तेजस्वी
ब्यूरो/अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 18 Feb 2017 07:40 PM IST
विज्ञापन
तेजस्वी प्रसाद यादव
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि नोटबंदी, कालेधन व युवाओं को रोजगार के वादों पर प्रधानमंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। उनके वादों की सत्यता की जांच होनी ही चाहिए।
Trending Videos
सब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 89 करोड़ से तैयार नवनिर्मित पीपा पुल का लोकार्पण करते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा राजनीति में झूठ का बाजार नहीं लगना चाहिए। सब जानते हैं कि 15 सितंबर, 2013 के बाद से भारतीय राजनीति में पूंजीवाद, झूठ और जुमलेबाजी का खतरनाक दौर किसने शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री जी अब तक के सबसे विश्वासघाती ही नहीं बल्कि भ्रम और झूठ फैलाने वाले भी है। उन्होंने युवाओं से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। उनके द्वारा किए गैर वादों की सत्यता जांचने के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाए। उन्हें बार-बार चुनावों में अपनी विश्वसनीयता साबित करने के लिए विरोधियों को गाली नहीं देनी पड़ेगी। वैशाली जिले के तेरसिया दियारे में आयोजित उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता और कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम भी मौके पर मौजूद थे।
इस डेढ़ किमी लंबे पीपा पुल के चालू होने से हाजीपुर की तरफ तेरासिया दियारा, जरूआ, महनार रोड की ओर कनेक्टिविटी बढ़ गई है। पटना साइड में इससे अशोक राजपथ व पहाड़ी जीरो माइल की ओर निकलना आसान होगा। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि इस दौरान गांधी सेतु पर वाहनों की आवाजाही पूर्ववत जारी रहेगी।