कई बार जिंदगी इतनी तेज रफ्तार से दौड़ती है कि लगता है जैसे हम दफ्तर जा ही नहीं रहे, बल्कि हमारी टेंशन ही सुबह-सुबह टैक्सी पकड़कर ऑफिस पहुंच रही है। मीटिंग्स, डेडलाइंस, फोन कॉल्स और घर की जिम्मेदारियां, सब मिलकर ऐसा माहौल बना देती हैं कि दिमाग एक सेकंड की भी छुट्टी मांगने लगता है। ऐसे में अगर कुछ राहत मिलती है तो वो है बस दो मिनट की सच्ची, हल्की-फुल्की हंसी, जो हमारे मूड को तुरंत रीस्टार्ट कर देती है और दिन की थकान को भी आधा कर देती है।
Hindi Jokes: बॉस-तुम रोज लेट क्यों आते हो?, कर्मचारी ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब कि हंसते-हंसते निकल जाएंगे आंसू
Hindi Jokes: तो क्यों न आज थोड़ा ठहरकर, बिना किसी ओवर एक्टिंग, बिना किसी फालतू ड्रामे के, कुछ सेंसिबल, स्मार्ट और क्लीन ह्यूमर वाले जोक्स पढ़े जाएं? ऐसे जोक्स जिन्हें पढ़कर आप खुद बोलें,“अरे हां, ये तो सही था।” और मुस्कान अपने आप चेहरे पर आ जाए।
पत्नी: मुझे अपने काम से टाइम नहीं मिलता!
पति: तो फिर काम छोड़ दो ना।
पत्नी: और तुमसे ताने कौन सुनेगा फिर?
डॉक्टर: आपने गूगल से इलाज क्यों किया?
मरीज: क्योंकि गूगल फ्री है, डॉक्टर साहब
डॉक्टर: ठीक है, फिर दवाई भी वहीं से डाउनलोड कर लेना।
बॉस: तुम रोज लेट क्यों आते हो?
कर्मचारी: सर, नींद से लड़ते-लड़ते देर हो जाती है!
बॉस: और जीतता कौन है?
कर्मचारी: नींद हमेशा
दोस्त: भाई, लाइफ में सेट कब होगा?
दूसरा दोस्त: जब अलार्म की जगह कोई उठाकर कहे "चाय तैयार है"
बीवी: सुनिए, मैंने सपना देखा कि आप मेरे लिए हीरे का हार लाए!
पति: अच्छा आज रात देखना, मैं बिल ले आया हूं
ग्राहक: ये फोन पानी में चलेगा?
शॉपकीपर: हां, अगर आप तैरना जानते हों तो बिल्कुल
रिश्तेदार: बेटा, बड़े होकर क्या बनोगे?
बच्चा: छुट्टी पर रहने वाला इंसान।
पत्नी: क्या तुम मेरी हर बात ध्यान से सुनते हो?
पति: हां, बिल्कुल (मन में: पता नहीं क्या बोली लेकिन हां ही बोलना है