Funny Jokes, Chutkule In Hindi: इंसान को अच्छे स्वास्थ के लिए हंसना चाहिए। इससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानिसक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बचना है, तो इंसान को अपनी दिनचर्या में हंसी को शामिल कर लेना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
{"_id":"69292568eea3586ee4093a14","slug":"girlfriend-boyfriend-funny-chutkule-in-hindi-girl-boy-new-jokes-ladka-ladki-jokes-joke-of-the-day-2025-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Comedy Jokes: बॉयफ्रेंड- अभी मेरी सैलरी नहीं आई है, गर्लफ्रेंड ने दिया गजब का जवाब","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Comedy Jokes: बॉयफ्रेंड- अभी मेरी सैलरी नहीं आई है, गर्लफ्रेंड ने दिया गजब का जवाब
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:02 AM IST
सार
Jokes in Hindi: वर्तमान समय में सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हर दिन हंसते हैं, तो मानसिक तनाव और कई बीमारियां हमसे दूर रहती हैं। इसलिए कोशिश करें आप हर दिन खुलकर हंसे और मुस्कुराएं।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
फनी वायरल जोक्स
- फोटो : Freepik
बेटी (पिता से)- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके
साथ भाग रही हूं
पिता- बहुत बढ़िया, मेरे पैसे और समय दोनों बच गए
बेटी- पापा, मैं चिठ्ठी पढ़ रही हूं,
जो मम्मी रख कर गई हैं
बेटी की बात सुनकर पिता बेहोश.....
पिता- क्या कर रही हो?
बेटी- पढ़ रही हूं
पिता- शाबास, क्या पढ़ रही हो?
बेटी- आपके होने वाले दामाद के मैसेज....
साथ भाग रही हूं
पिता- बहुत बढ़िया, मेरे पैसे और समय दोनों बच गए
बेटी- पापा, मैं चिठ्ठी पढ़ रही हूं,
जो मम्मी रख कर गई हैं
बेटी की बात सुनकर पिता बेहोश.....
पिता- क्या कर रही हो?
बेटी- पढ़ रही हूं
पिता- शाबास, क्या पढ़ रही हो?
बेटी- आपके होने वाले दामाद के मैसेज....
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
98 साल के बूढ़े आदमी और 18 साल की लड़की ने शादी कर ली
मीडिया ने लड़की से पूछा- इनमें आपको शादी लायक क्या दिखा?
लड़की- एक तो इनकी Income, दूसरे इनके दिनकम......
मीडिया ने लड़की से पूछा- इनमें आपको शादी लायक क्या दिखा?
लड़की- एक तो इनकी Income, दूसरे इनके दिनकम......
Funny Chutkule: ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं, महिला का जवाब सुनकर डॉक्टर के होश उड़ गए
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडित जी के पास पहुंचा
पति- पंडित जी, एक बात बताइये
ये जन्म-जन्म का साथ वाली बात सच है क्या?
पंडित जी- हां बेटा सौ फीसदी सच है
पति- मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी
पंडित जी- हां बिलकुल
पति- हे भगवान, फिर तो खुदखुशी करने से भी
कोई फायदा नहीं….
सुबह-सुबह एक पंडित जी ने पप्पू से कहा- 500 रुपये निकाल बच्चा
तेरा भाग्य खुलने वाला है
पप्पू- वो कैसे पंडित जी?
पंडित जी- एक करोड़पति बाप की बेटी से तेरी शादी होने वाली है
पप्पू- पंडित जी 500 की जगह 1000 रुपये ले लिजिए
पर ये बताओ घर में दो बच्चे और बीवी है, उनका क्या करूं?
पति- पंडित जी, एक बात बताइये
ये जन्म-जन्म का साथ वाली बात सच है क्या?
पंडित जी- हां बेटा सौ फीसदी सच है
पति- मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी
पंडित जी- हां बिलकुल
पति- हे भगवान, फिर तो खुदखुशी करने से भी
कोई फायदा नहीं….
सुबह-सुबह एक पंडित जी ने पप्पू से कहा- 500 रुपये निकाल बच्चा
तेरा भाग्य खुलने वाला है
पप्पू- वो कैसे पंडित जी?
पंडित जी- एक करोड़पति बाप की बेटी से तेरी शादी होने वाली है
पप्पू- पंडित जी 500 की जगह 1000 रुपये ले लिजिए
पर ये बताओ घर में दो बच्चे और बीवी है, उनका क्या करूं?
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
एक लड़का और लड़की पिकनिक पर गए
लड़के को वहां चोट लग गयी और खून बहने लगा
बेचारा फिल्मों में बहुत बार देख चुका था, इसलिए सोचने लगा
कि लड़की अपना दुपट्टा फाड़ कर बांधेगी
लड़की, लड़के की नजरों का मतलब समझ गई और बोली-
बेटा सोचना भी नहीं, 6000 का सूट है.....
लड़के को वहां चोट लग गयी और खून बहने लगा
बेचारा फिल्मों में बहुत बार देख चुका था, इसलिए सोचने लगा
कि लड़की अपना दुपट्टा फाड़ कर बांधेगी
लड़की, लड़के की नजरों का मतलब समझ गई और बोली-
बेटा सोचना भी नहीं, 6000 का सूट है.....