सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: जीजा की शायरी सुनकर साली के उड़ गए होश, फिर जो हुआ पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 28 Nov 2025 10:23 AM IST
सार

Hindi Jokes: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है।

विज्ञापन
Jija sali funny jokes in hindi pati patni desi chutkule ladka ladki comedy jokes aaj ke majedar funny jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Funny Chutkule In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....


साली- जीजा जी, एक मजेदार जबरदस्त सी
शायरी सुनाइए
जीजा- तुम्हारी दीदी की मांग भरने की सजा,
कुछ इस कदर पा रहा हूं
कि मांग पूरी करते-करते मांग के खा रहा हूं.....


जीजा- केवल दो तरह के आदमी
औरत को समझ नहीं पाते
साली- कौन-कौन?
जीजा- कुंवारे और विवाहित
साली- और जो समझ जाते हैं वो?
जीजा- वो तो फिर साधु-संत बनकर
आश्रम पकड़ लेते हैं.....
Trending Videos
Jija sali funny jokes in hindi pati patni desi chutkule ladka ladki comedy jokes aaj ke majedar funny jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
गप्पू- कितनी अच्छी बीवी है यार मेरी
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- मुझे बिना मारे अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई
भगवान करें सबको ऐसी ही बीवी मिले..... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jija sali funny jokes in hindi pati patni desi chutkule ladka ladki comedy jokes aaj ke majedar funny jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पति को काफी हिचकी आ रही थी
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए....
 

Comedy Jokes: बॉयफ्रेंड- अभी मेरी सैलरी नहीं आई है, गर्लफ्रेंड ने दिया गजब का जवाब

Jija sali funny jokes in hindi pati patni desi chutkule ladka ladki comedy jokes aaj ke majedar funny jokes
टीचर-स्टूडेंट फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर- एक दिन ऐसा आएगा,जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा
सब जीव नष्ट हो जायेंगे, पृथ्वी तबाह हो जाएगी 
सोनू- मैडम जी, उस दिन भी स्कूल आना है क्या?


टीचर (चिंटू से)- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो,
तो तुम किसको बचाओगे?
चिंटू- डूब जाने दो दोनों को
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.....
विज्ञापन
Jija sali funny jokes in hindi pati patni desi chutkule ladka ladki comedy jokes aaj ke majedar funny jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
पत्नी- तंग आ गई हूं मैं, रोज-रोज की किच-किच से
बस अब मुझे तलाक चाहिए
पति- अच्छा, पहले ये लो चॉकलेट खाओ
पत्नी- मना रहे हो तुम मुझे?
पति- अरे नहीं रे पगली, मेरी मां कहती है कि
शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खाना चाहिए......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed