{"_id":"6500aa5c0288e0878a01ad15","slug":"body-found-on-railway-track-identified-2023-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त, दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Hathras News: रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त, दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:44 PM IST
विज्ञापन
सार
कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक के इगलास अड्डा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट शनिवार की शाम को एक युवक का क्षत-विक्षित शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को बागला जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया था।

मृतक राजू
- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा रेल मार्ग के इगलास अड्डा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट चार दिन पहले युवक के शव की मंगलवार को शिनाख्त हो गई है। शव की पहचान कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी 24 वर्षीय राजू पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक के दोस्तों पर ही रंजिश के चलते शराब पिलाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक के इगलास अड्डा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट शनिवार की शाम को एक युवक का क्षत-विक्षित शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को बागला जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया था। राजू 9 सितंबर की शाम को घर से अपने तीन दोस्तों के साथ गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन वह इसके बाद घर नहीं पहुंचा। मंगलवार की सुबह छोटेलाल बेटे राजू की लापता होने की शिकायत लेकर कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे। पुलिस की सूचना पर उन्होंने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की पहचान की। वह शव राजू का था। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही तीन युवक नौ तारीख की शाम को अपने साथ गांव से ले गए थे।
पहले इन लोगों ने शराब पी और उसके बाद रंजिशन राजू की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। राजू की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और उसके एक बेटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।