सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   50 thousand packet potatoes thrown from cold stores

कोल्ड स्टोर से फेंका गया 50 हजार पैकेट आलू

अमर उजाला ब्यूरो/कन्नौज Updated Sun, 26 Nov 2017 11:53 PM IST
विज्ञापन
50 thousand packet potatoes thrown from cold stores
स्लम आवास कालोनी के बाहर फेंका गया आलू। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

छिबरामऊ। इस बार मंदी में कई किसान कोल्ड स्टोरेज आलू छुड़ाने नहीं गए। अब स्थिति यह है कि शीतगृहों में आलू डंप पड़ा  है और शीतगृह मालिकों के लिए सिरदर्द बना है। नगर के एक कोल्ड स्टोरेज से 50 हजार पैकेट आलू तालग्राम रोड पर भेज दिया गया। बीनने के लिए गरीबों में होड़ लग गई। दर शाम तक आलू बीनने वालों की भीड़ लगी हुई थी।

loader
Trending Videos


रविवार को तालग्राम रोड पर ग्राम बहवलपुर के पास बने स्लम आवासों के निकट एक कोल्ड स्टोर से लगभग 50 हजार पैकेट आलू खुले में फेंक दिया गया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तो आलू बीनने वालों की भीड़ लग गई। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों भीड़ लग गई। गरीबों ने आलू छांटकर अपने खाने के लिए भंडारित कर लिया। मालूम हो कि इस बार आलू पर मंदी छाई रही, जिससे किसानों ने आलू की बुवाई भी कम की है। किसानों ने कोल्ड स्टोरेज में भंडारित आलू को छुड़ाना भी मुनासिब नहीं समझा। अब स्थिति यह है कि नगर के सभी शीतगृहों में लाखों पैकेट आलू भरा हुआ है और किसान सूचना देने के बाद भी उसे लेने नहीं आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब शीतगृह मालिकों के सामने उसे फेंकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। इसी तरह फर्रुखाबाद रोड पर भी कई शीतगृहों में आलू निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया। अच्छा आलू गरीब खाने के लिए लेकर चले गए, जबकि खराब आलू आवारा मवेशियों का निवाला बन रहा है। आलू की इतनी दुर्गति पहले कभी नहीं देखी गई। यही वजह है कि इस बार आलू की बेल्ट में बुवाई का रकबा कम हो गया है। किसानों का कहना है कि अब आलू की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। सरकार भी आलू किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। यह वजह है कि लोग आलू की खेती से दूर होते चले जा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह धान और गेहूं की तरह आलू को भी समर्थन मूल्य पर खरीदें, तभी इससे पार पाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed