{"_id":"5a1f08104f1c1b96698b629c","slug":"cities-cut-the-nose-just-58-89-percent-of-the-voting","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहरियों ने कटा दी नाक, सिर्फ 58.89 फीसदी मतदान","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
शहरियों ने कटा दी नाक, सिर्फ 58.89 फीसदी मतदान
अमर उजाला ब्यूरो , फतेहपुर
Updated Thu, 30 Nov 2017 12:48 AM IST
विज्ञापन

एमआईसी मतदान केंद्र में वोटर आईडी दिखाती महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जिले के हार्ट यानी शहरियों ने इस निकाय चुनाव में नाक ही कटा दी। खुद तो घर से निकले नहीं, छुट्टी मनाई और बिंदकी समेत सभी नगर पंचायतों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पिछले चुनाव 2012 के मुकाबले शहरियों के कमजोर प्रदर्शन ने जिले की औसत वोटिंग की रफ्तार को रोक दिया। इस कारण मतदान में पिछले बार की तुलना में इस बार महज .62 फीसदी की ही बढ़ोतरी हो पाई।

Trending Videos
बुधवार को दो नगर पालिका परिषद सदर और बिंदकी तथा पांच नगर पंचायतों खागा, बहुआ, किशनपुर, जहानाबाद, हथगाम के लिए सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ। खागा और फतेहपुर शहर में सबसे देर करीब छह बजे तक मतदान चला। जितने लोग परिसर में आ गए थे, जिला प्रशासन ने उन्हें निराश नहीं किया। इसके बाद भी वोटिंग प्रतिशत में मामूली बढ़त मिली। नगर पालिका सदर को छोड़ बिंदकी और सभी नगर पंचायतों में इस बार जागरूकता के प्रयास काम आए। बहुआ ने मामूली, लेकिन बाकी सभी ने अच्छी उछाल लेते हुए अपने को बेहतर साबित कर दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है आंकड़ा
निकाय 2012 2017 कुल मतदाता पड़े वोट
नगर पालिका सदर 54 53.15 160335 85215
नगर पालिका बिंदकी 57 64.27 28874 18557
नगर पंचायत खागा 54 70.92 29047 20599
नगर पंचायत बहुआ 62 62.97 8886 5596
नगर पंचायत जहानाबाद 57.3 67.27 20317 13668
नगर पंचायत किशनपुर 52.6 70.49 5548 3911
नगर पंचायत हथगाम 71 75.96 8567 6508
कुल औसत मतदान 58.27 58.89 261574 154054