{"_id":"5a1319424f1c1b7a548be2ea","slug":"bike-rider-collided-with-loader-two-deaths-one-serious","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोडर से टकराए बाइक सवार, दो की मौत, एक गंभीर","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
लोडर से टकराए बाइक सवार, दो की मौत, एक गंभीर
अमर उजाला ब्यूरो/ उन्नाव
Updated Mon, 20 Nov 2017 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के पुरवा-पाटन मार्ग पर तेजरफ्तार लोडर से बाइक सवार टकरा गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर देख सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के वक्त बाइक सवार लोग हेलमेट नहीं लगाए थे।
Trending Videos
अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी राहुल (19) पुत्र रामप्रसाद सोमवार सुबह गांव के ही साथी कन्नी (24) पुत्र होरीलाल व रामबिलास(28) पुत्र जयराम के साथ बाइक से कन्नी की रिश्तेदारी में बीघापुर के लालकुआं आए थे। देर शाम तीनों वापस घर जा रहे थे। राहुल बाइक चला रहा था। जबकि कन्नी व रामबिलास पीछे बैठे थे। पुरवा-पाटन मार्ग पर चंदीगढ़ी गांव के सामने आ रहे तेजरफ्तार लोडर से बाइक सवार भिड़ गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र लाई। यहां डॉक्टरों ने कन्नी व रामबिलास को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल राहुल ने बताया कि रामबिलास का विवाह हो चुका है। पत्नी ममता के अलावा मां भगाना व भाइयों में राजेश व बृजेश हैं। जबकि कन्नी का अभी विवाह नहीं हुआ। एक भाई विनोद व मां है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में दो की मौत हो चुकी है जबकि एक घायल है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं जबकि घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन